Listrovert

Creative Writing in Hindi – रचनात्मक लेखन क्या है और कोर्स

Tomy Jackson

आप सभी ने कभी न कभी व्यक्तिगत निबंध, कविताएं, कहानियां, लघु कथाएं आदि पढ़े होंगे । इन्हें लिखने के लिए तथ्यों नहीं बल्कि भावनाओं की आवश्यकता पड़ती है इसलिए इन्हें Creative Writing की श्रेणी में रखा जाता है । रचनात्मक लेखन का उद्देश्य मानवीय अनुभव और मनोरंजन दोनों को साझा करना है । इस आर्टिकल में इसी विषय पर मैं विस्तारपूर्वक आपको जानकारी दूंगा ।

आर्टिकल में आपको निम्नलिखित विषयों पर जानकारी दी जायेगी:

  • Creative Writing क्या है ?
  • रचनात्मक लेखन के प्रकार
  • क्रिएटिव राइटिंग कैसे करें ?
  • क्रिएटिव राइटिंग के विषय
  • रचनात्मक लेखन कोर्स

आर्टिकल के अंत में मैं आपको इसका एक मुफ्त कोर्स भी दूंगा जिसे आप आसानी से कर सकेंगे और इस फील्ड में अपना कैरियर भी बना सकेंगे । इसलिए आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ें और पसंद आए तो शेयर करें ।

Creative Writing क्या होता है ?

Creative Writing को हिंदी में रचनात्मक लेखन भी कहा जाता है, लेखन का एक प्रकार है । इसमें मजबूत लिखित दृश्यों के माध्यम से कहानी कहने के लिए कल्पना, रचनात्मकता और नवीनता का उपयोग किया जाता है । कथा, कहानी, गाने, व्यक्तिगत निबंध आदि क्रिएटिव राइटिंग के अंतर्गत ही आते हैं ।

क्रिएटिव राइटिंग content writing से पूरी तरह अलग होता है । जहां क्रिएटिव राइटिंग यानि रचनात्मक लेखन के मुख्य उद्देश्य भावनाओं को व्यक्त करने, विचारों को उत्तेजित करने और मनोरंजन प्रदान करने का होता है तो वहीं कंटेंट राइटिंग का उद्देश्य जानकारी प्रदान करने और संभावित ग्राहक को आकर्षित करने के लिए होता है ।

जब हम सामग्री लेखन की बात करते हैं तो इसकी प्रवृत्ति commercial होती है यानि कि किसी बिजनेस की बिक्री को बढ़ाने हेतु लेखन । लेकिन रचनात्मक लेखन का उद्देश्य मनोरंजन करना और लोगों के विचारों को उत्तेजित करने का है । इस तरह आप Difference Between Creative Writing And Content Writing समझ गए होंगे । ज्यादा जानकारी के लिए आर्टिकल पढ़ें:

  • Content Writing की पूरी जानकारी

Types of Creative Writing in Hindi

Types of Creative Writing की बात करें तो इसमें कविताएं, उपन्यास, कहानियां, गाने, व्यक्तिगत निबंध आदि आते हैं । मैं आपको एक एक करके सभी के उदाहरण विस्तार से समझाऊंगा ।

जब रचनात्मक लेखन के बात आती है तो सबसे पहले हमारे दिमाग में कविताएं ही आती हैं । मानव भावनाओं को व्यक्त करने के साथ ही उत्तेजित करने के लिए कविताएं सर्वोत्तम होती हैं । कविताएं कल्पनाशील लेखन का भी सर्वोत्तम उदाहरण हैं । इन्हें लिखते समय कवि/कवियित्री भावनात्मक शब्दों का इस्तेमाल करते हैं ।

इसके कुछ उदाहरण हैं:

  • मधुशाला: हरिवंश राय बच्चन
  • कारवां गुजर गया: गोपालदास नीरज
  • सरोज स्मृति: सूर्यकांत त्रिपाठी निराला

Creative Writing के अंतर्गत उपन्यास भी आता है जिसमें एक कहानी की कई घटनाएं, पात्र होते हैं । एक उपन्यास में तरह तरह के भाव होते हैं जो पाठकों का मनोरंजन करने और उनके भावों को उत्तेजित करते हैं । गद्य रचनाओं की शुरुआत निबंध से हुई थी, इसके बाद कहानियां और फिर उपन्यास । ये सभी रचनात्मक लेखन के बेहतरीन उदाहरण हैं ।

इसके कुछ उदाहरण:

  • गुनाहों का देवता: धर्मवीर भारती
  • गोदान: मुंशी प्रेमचंद
  • राग दरबारी: श्रीलाल शुक्ल

आधुनिक लघुकथा यानि short story की शुरुआत 19वीं शताब्दी से हुआ । कई विद्वानों का यह मानना है कि टोकरी भर मिट्टी पहली हिंदी लघुकथा थी । जब रचनात्मक लेखन की बात आती है तो लघुकथा का नाम अवश्य आता है । बेहद ही कम शब्दों में बड़ी बातें कह जाने का दम खान लघुकथाओं में होता है ।

लघुकथा के कुछ उदाहरण हैं:

  • अंधे की लालटेन / लेव तोल्सतोय
  • अघोरी का मोह / जयशंकर प्रसाद
  • गलियां / चंद्रधर शर्मा गुलेरी

निबंध कई प्रकार के होते हैं इसलिए आप सभी निबंधों को क्रिएटिव राइटिंग के अंतर्गत वर्गीकृत नहीं कर सकते हैं । लेकिन व्यक्तिगत निबंध, विवरणात्मक निबंध और प्रेरक निबन्ध को आप रचनात्मक लेखन के अंतर्गत रख सकते हैं । हालांकि ज्यादातर निबंध एक पैटर्न का अनुसरण करते हुए लिखे जाते हैं, तथ्यों और साक्ष्यों का तालमेल भी बिठाया जाता है ।

ऐसे निबंध बिल्कुल भी creative writing के अंतर्गत नहीं आयेंगे । इसके कुछ उदाहरण हैं:

  • मेरी जीवन यात्रा
  • रिश्तों पर मेरी राय
  • समन्वय और सामंजस्य का परस्पर संबंध

नाटक देखने और सुनने पर व्यक्ति को रसानुभूति यानि आनंद की प्राप्ति होती है । नाटक में रस और अभिनय के समन्वय से चमत्कार प्रकट किया जाता है जिसे सुनने और देखने, दोनों में आनंद की प्राप्ति होती है । भावनाओं को उत्तेजित करने और विचारों को जन्म देने के लिए नाटक लिखे जाते हैं और फिर उन्हें अभिनय के माध्यम से मूर्तरूप दिया जाता है । इससे जुड़ा आर्टिकल:

  • Listening Skills कैसे बेहतर करें ?

इस तरह नाटक भी creative writing के ही अंतर्गत आता है । नाटक के कुछ उदाहरण हैं:

  • अंदर नगरी: भारतेंदु हरिश्चंद्र
  • अंधा युग: धर्मवीर भारती
  • बकरी: सर्वेश्वर दयाल सक्सेना

इस तरह मुख्य रूप से रचनात्मक लेखन के 5 प्रकार होते हैं । आपने न सिर्फ क्रिएटिव राइटिंग के प्रकार के बारे में जाना बल्कि creative writing examples in Hindi की जानकारी भी मैंने दे दी है ।

Creative Writing कैसे करें ?

अब आप अच्छे से समझ चुके हैं कि creative writing kya hai ? अगर आप इस क्षेत्र में आना चाहते हैं और इसमें अपना भविष्य देखते हैं तो नीचे दिए Tips जरूर फॉलो करें । अगर आप रचनात्मक लेखन में आगे बढ़ना चाहते हैं तो सबसे पहले आपकी रुचि इस फील्ड में होनी चाहिए । यानि कि आपको कहानियों, कविताओं को पढ़ने से प्रेम होना चाहिए ।

1. ज्यादा से ज्यादा पढ़ें

क्रिएटिव राइटिंग के लिए जरूरी है कि आप खूब पढ़ें । आप जिस भी भाषा में रचनात्मक लेखन की शुरुआत करना चाहते हैं, उस भाषा के साहित्य को ज्यादा से ज्यादा पढ़ें । लगभग हर विषय पर आपको कहानियां, कविताएं, उपन्यास, निबंध, नाटक इत्यादि मिल जायेंगे । जब आप ज्यादा से ज्यादा पढ़ेंगे तो आपको यह पता चल पाएगा कि आपकी रुचि किस क्षेत्र में है ।

इसके साथ ही महान कवियों और लेखिकाओं को पढ़कर आपके मन में नए विचार उत्पन्न होंगे, लिखने के तरीके और शिल्प शैली आदि के बारे में पता चलेगा । आप किसी भी बड़े लेखक की आत्मकथा या इंटरव्यू उठा कर देख पढ़ लीजिए, उन्होंने हमेशा ज्यादा से ज्यादा पढ़ने की सलाह दी है । जब तक आप एक अच्छे पाठक नहीं बन जाते, एक अच्छा लेखन बनना नामुमकिन है ।

2. अपने पाठकों को समझें

Creative Writing के लिए जरूरी है कि आप अपने पाठकों को भी समझें । आपके पाठक क्या चाहते हैं और आप क्या लिखने में सर्वश्रेष्ठ हैं, सबसे पहले यह समझना जरुरी है । आप बच्चों के लिए लिखना चाहते हैं या adults के लिए, आप महिलाओं के लिए लिखना चाहते हैं या सिर्फ दलित समाज पर यह सबकुछ आप पर और आपके पाठकों पर निर्भर करता है ।

One size fits all लेखन के क्षेत्र में सही ढंग से नहीं बैठता । शायद कुछेक ऐसी रचनाएं होंगी जिन्हें सब देखना या पढ़ना पसंद करते होंगे ।

3. लिखने का अभ्यास करें

कहते हैं कि करत करत अभ्यास के करत अभ्यास के जङमति होत सुजान यानि कि निरंतर अभ्यास से एक मूर्ख भी विद्वान बन सकता है । किसी भी क्षेत्र में अभ्यास बहुत ही ज्यादा जरूरी होती है । Creative writing के क्षेत्र में आप जितना लिखने का अभ्यास करते जायेंगे, आप उतना ही बेहतर बनते जायेंगे । एक ही बार में बेताज बादशाह बनने की उम्मीद अगर आप लेकर चलते हैं तो आप निराश ही होंगे ।

आपको रोज लिख लिखकर अभ्यास करना चाहिए और समय समय पर feedback भी लेते रहना चाहिए । आज के समय में आपके पास Facebook, Twitter, Instagram सब कुछ है । आप अपनी रचनाओं को ऑनलाइन पब्लिश करके लोगों से प्रतिक्रिया जरूर लें । इससे आप हर दिन improve होते जायेंगे । इससे संबंधित जानकारी:

  • Feedback क्या होता है ?
  • Proofreading क्या होता है ?
  • Copywriting क्या है ?
  • Technical Writing क्या है ?
  • Skill Development क्या है ?
  • Field of study क्या है ?

4. संवाद रोचक बनाना जरूरी है

उपन्यास और कहानी लेखन में संवाद जोड़ना महत्वपूर्ण होता है । किसी भी कहानी या उपन्यास में संवाद लेखन पूरी रचना को रोचक बना देता है । आपको बड़े ही ध्यान से संवादों को जोड़ना चाहिए और संवाद लेखन में कभी भी बहुत ही कठिन शब्दों का प्रयोग करने से बचें । संवाद को रोचक बनाने के लिए आसान शब्दों का उपयोग बहुत जरूरी है ।

संवादों में आप अलंकारों, मुहावरों और लोकोक्तियों का प्रयोग कर सकते हैं । हर वक्ता के संवाद के बाद आपको पैराग्राफ भी बदल देना चाहिए जिससे कि पाठकों को पढ़ने में आसानी रहे । सही संवाद चुनना और फिर लिखना आसान बात नहीं है लेकिन अभ्यास करते करते आप संवाद लेखन में बेहतर बन जायेंगे ।

5. लेखन समुदाय से जुड़े

Creative Writing में बेहतर बनने के लिए अपने जैसे लोगों से जुड़ना महत्वपूर्ण है । आपको फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर पर कई ऐसी online writing communities/workshop मिल जायेंगे जिनसे जुड़कर आप काफी कुछ सिख सकते हैं । आप उनसे जब interact करेंगे तो न सिर्फ आपको काफी कुछ सीखने को मिलेगा बल्कि आपके कंटेंट की सही फीडबैक भी मिलेगी ।

कुछ Facebook और Blogs की जानकारी मैं आपको नीचे दे रहा हूं जिनसे आप जुड़कर काफी कुछ सिख सकते हैं ।

  • Write & Beyond Group
  • Writing in India (WII)
  • The Write Life Community

Creative Writing in Hindi Topics

अगर आप रचनात्मक लेखन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं तो नीचे दिए creative writing in Hindi topics पर लिख सकते हैं । आपके पास हजारों लाखों ऐसे विषय हैं जिनपर आप लिख सकते हैं । किसी ने पहले ही किसी विषय पर लिख दिया है यह बिल्कुल जरूरी नहीं होता है । आप बस unique लिखें ।

1. कक्षा 1 से 5 तक के लिए

  • मेरे सपनों का घर
  • दुनिया की सबसे अच्छी नौकरी
  • मेरा परिवार
  • मेरे प्रिय शिक्षक
  • मेरा सबसे बुरा अनुभव
  • मेरा सबसे अच्छा अनुभव
  • मेरा सबसे बड़ा डर

2. कक्षा 5 से 12 तक के लिए

  • भारतीय राजनीति
  • बनारस: एक सत्य
  • समाज और संस्कृति
  • जाति और धर्म
  • स्त्री विमर्श की कहानी
  • बेरोजगारी पर नाटक लेखन

Creative Writing in Hindi course

अगर आप क्रिएटिव राइटिंग में इच्छुक हैं तो इसका कोर्स जरूर करें । कोर्स के माध्यम से आप व्याहारिक रूप से इसके बारे में विस्तार से समझ सकेंगे । नीचे दिए गए Creative Writing in Hindi course में ऐप enroll कर सकते हैं:

  • Futurelearn
  • Coursera Creative Writing Specialization

अगर आप क्रिएटिव राइटिंग जानते हैं तो इसमें अपना कैरियर घर बैठे भी शुरू कर सकते हैं । आप अपनी खुद की एक वेबसाइट बनाकर क्रिएटिव राइटिंग सेवा ऑनलाइन दे सकते हैं । WordPress की मदद से आप आसानी से अपनी वेबसाइट बना सकते हैं और इसके लिए कोडिंग की जानकारी जरूरी नहीं है । आपको सबसे पहले Bluehost से होस्टिंग खरीदनी चाहिए जिसके साथ एक domain name मुफ्त में मिलता है ।

इसके बाद आप बिना किसी technical knowledge के वर्डप्रेस पर अपनी वेबसाइट बनाकर घर बैठे पैसे कमा सकते हैं । ब्लूहॉस्ट Limited Time Offer का अभी फायदा उठाएं और बेहद ही कम दाम में अपनी वेबसाइट की शुरुआत करें ।

Creative Writing in Hindi के इस आर्टिकल में आपने जाना कि रचनात्मक लेखन क्या है, इसके प्रकार, फायदे, उदाहरण सहित अन्य जरूरी जानकारियां भी मैने आपको दी हैं । अंत में आपको मैंने क्रिएटिव राइटिंग कोर्स भी दिया है जिसे आप करके इस क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते हैं ।

अगर आपके मन में कोई प्रश्न है जिसका उत्तर आर्टिकल में न दिया गया हो तो कॉमेंट करके पूछ सकते हैं । आपको आर्टिकल कैसा लगा नीचे कमेंट करके जरूर बताएं । आर्टिकल पसंद आया हो तो शेयर करना न भूलें ।

' src=

I have always had a passion for writing and hence I ventured into blogging. In addition to writing, I enjoy reading and watching movies. I am inactive on social media so if you like the content then share it as much as possible .

Related Posts

Escrow account meaning in hindi – एस्क्रो अकाउंट क्या है, personality development course free in hindi – पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, iso certificate क्या होता है आईएसओ सर्टिफिकेट के फायदे और उपयोग.

' src=

Very excellent tips about creative writing in Hindi

' src=

I want to join this work group what I do

' src=

Search for them on various social media platforms like Facebook, Telegram, Instagram and Twitter. You’ll easily find them on these platforms and join.

Leave A Reply Cancel Reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.

write creative writing in hindi

  • Sign In Sign Up
  • / AI Writer Language

Write in Hindi

Write in Hindi with the AI Writer

30+ Languages

Write in Hindi or Translate

Short and Long-Form Copy

Free Forever AI Writer

Ai templates for languages

The Best AI Templates for Hindi Content

Simplified's AI Writer has over 50 writing templates you can generate content with in over 30 global languages. Use the free Short Form Assistant to generate product descriptions, company bios, blog titles, ads, and more. Upgrade to write entire articles, blogs, books, and press releases in Hindi with the Long Form Writer Free Flow. It's never been simpler!

boost traffic with high quality content

Boost Traffic with High-Quality Hindi Content

Write mistake-free, human-like content that reaches bigger audiences in dozens of countries. Convert more customers with copy that speaks to them in their own language. Our unique copy AI is trained to generate trending hashtags and SEO-focused captions, blogs, and emails in Hindi, and more. Save 1 hour each day with AI!

Do More, Learn More With Simplified

implified Academy

Generate Entire Blogs, Long Articles, and Essays in Minutes with AI Long Form Writer

Simplified Tool

Best Free Long-Form AI Writer Copy Generator

Simplified Academy

Simplified's AI Short Form Assistant

Simplified Blog

How to Write a Blog in Less Than 30 Minutes Using AI

Discover More

Frequently asked questions, where can i access copy ai templates.

Right here! When you log into the free Simplified website (you heard that right... free), head on over to the AI Writer. Select the Short Form Assistant, choose the template you prefer as well as your output language, and you're off to the races!

Who is the AI content writer for?

What can simplified's ai write for you, can i use the ai writer with a free account, what is your refund policy, keep your creative flow going in any language.

Write Original, Relevant Copywriting with the Best AI Writer

What our 2 million+ users are saying about Simplified

Aggregate review rating.

Rate

Date - May 7, 2023

G2

Revolutionize your content creation with Simplified

What I love about Simplified is that it's super easy to use. All you have to do is choose your output language and tone, complete the prompt, and click 'Generate.' It'll then give you several options to choose from, and you can pick the one that suits your needs best.

Rate

Date - Feb 24, 2023

Excellent writer, cuts down on working hours

High-quality AI writer, and it is excellent that it is free. I love to type, but in these cold winters, my hands start to freeze up and become stiff. Having an AI writer lets me keep my brain occupied with work tasks, without having to get the creative writing part of my brain involved.

Michele R.

Date - Jan 04, 2023

Easy to use & consistently quality AI writer!

While Simplified has many other features besides its AI writer which I hope to explore in the future, as the owner of multiple health websites, I love how it handles writing technical and health content with ease.

Christi H.

Date - May 2, 2023

New to writting a Blog

I reviewed several AI content writers and settled on Simplified. What I like best is it is so easy to use and yet gives you so many customizable options. It is sooooo quick and easy for beginners I would highly recommend it!

Zechariah E.

Date - Feb 13, 2023

Mind Blowing Powerful AI assistant

Simplified is now an essential writing tool in my life. Better than ChatGPT which is already mind blowing in and of itself so that is saying a lot.

Joshua B.

Date - Mar 10, 2023

I loved the communication. AI including the diverse amount of options for generating!

Simplified allows anyone from a simple to an expert user of the AI—whether a beginner or expert writer—to use precise commands, prompts, context and lists to "communicate" with the said software to generate well-organised text that fits into whatever you form it to.

Made with ❤️ remotely by TLDR Technologies, Inc

Quick Tools

Learn & explore.

© 2024, All Rights Reserved, TLDR Technologies, Inc

Creative Writing का अभ्यास करने के 5 तरीके

विषय - सूची

Creative Writing क्या है ?

शब्दकोश निम्नलिखित परिभाषा देता है: “creative writing – कविता, उपन्यास, नाटक, ब्लॉगिंग , संस्मरण, या जीवनी जैसे साहित्यिक कार्यों को लिखने की कला है।

अजीब लगता है, है ना? कविताएँ और उपन्यास लिखिए? ऐसा लगता है कि यह आपके लिए नहीं है?

लेकिन रुकें। creative writing को परिभाषित करने की कोशिश करने के बजाय, इसके बारे में क्यों नहीं सोचा कि रचनात्मक होने का क्या मतलब है? जब हम रचनात्मक होते हैं, तो हम केवल वर्तमान जानकारी से अधिक करते हैं। हम अपनी कल्पना का उपयोग अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए करते हैं, मूल चीजें बनाते हैं या नए तरीकों से मौजूदा विचारों का उपयोग करते हैं।

अब यह सिर्फ कविता और उपन्यासों की तुलना में बहुत अधिक कवर करता है, है ना? और आप सही हैं। यहां 8 कारण बताए गए हैं कि आपको creative writing में क्यों रुचि होनी चाहिए:

इससे आप अपने अनुभव को साझा कर सकते हैं।

हर लेखक इस तथ्य से शुरू नहीं हुआ कि वह लेखक बनना चाहता था। कई प्रसिद्ध लेखकों ने creative writing की ओर रुख किया जब उन्हें पता चला कि यह उनकी कहानियों को बताने का सबसे अच्छा तरीका है। दूसरों ने इसे अपने व्यवसाय को बढ़ावा देने या अपने विचारों और / या ज्ञान को फैलाने के लिए एक तरीके के रूप में लिया।

क्लेयर डीआ पोलैंडा सिंड्रोम के साथ पैदा हुआ था, जिसका मतलब था कि उसके बाएं स्तन का विकास नहीं हुआ था। वह 28 साल तक किसी को इस बारे में बताने के लिए खुद को नहीं ला सकी। उनकी किताब, द गॉडेस ऑफ़ वन ब्रेस्ट, एक प्रक्रिया का हिस्सा थी जिसने उन्हें शर्म से उबरने और उनकी सुंदरता की सराहना करने में मदद की। अपनी कहानी साझा करके, उसने दूसरों को अपनी सच्ची इच्छा व्यक्त करने के लिए प्रोत्साहित किया।

जॉन ईकफ ने एक ब्लॉग लिखना शुरू किया, जिसमें उन्होंने विभिन्न अवसरों पर अपने विचारों को साझा किया, साथ ही साथ ईसाई चर्च के जीवन की कहानियाँ भी उन्होंने भाग लिया। कुछ समय बाद, ऑनलाइन संसाधन आत्म-विकास और व्यक्तिगत प्रभावशीलता के क्षेत्र में बेस्टसेलर का आधार बन गया।

ऐसी कई कहानियां हैं। लोगों ने सिर्फ अपने अनुभव और विचार साझा किए, और कुछ बिंदु पर यह कुछ और में बदल गया। अपने जीवन के इतिहास, अपनी रुचियों और ज्ञान के बारे में सोचें। क्या आप साझा करना चाहते हैं?

यह यादों और अनुभवों को रखने में मदद करता है।

Creative writing यह है कि आप इस दुनिया को कैसे समझते हैं और देखते हैं। यह शब्दों की मदद से क्या हो रहा है, यह फोटो खींचने का एक तरीका है। यह भविष्य के लिए अनुभवी भावनाओं को संरक्षित करने का एक तरीका है। और जितना अधिक समय तक उनका रखरखाव किया जाता है, उतना ही सुखद होता है कि वे उनके पास लौट आएं।

एक डायरी या ब्लॉग रखने का मतलब यह नहीं है कि आपको एक विस्तृत दैनिक रिपोर्ट लिखनी चाहिए। आप जैसे चाहें चुनिंदा हो सकते हैं। उदाहरण के लिए, अपने जीवन में एक नए अनुभव या नए परिचितों या सिर्फ कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं का वर्णन करें। यह एक नए तरीके से घटना पर पुनर्विचार करने का एक अच्छा तरीका है – अधिक आराम और संरचित। इसके अलावा, आप अपनी यादों को उन घटनाओं को रिकॉर्ड कर सकते हैं जिन्होंने आपका जीवन बदल दिया है, जैसे कि शादी करना, बच्चे पैदा करना या किसी नए शहर में जाना।

यह व्यक्तिगत विकास के लिए एक अच्छा tool है।

डायरी creative writing के सबसे पुराने और सबसे सामान्य रूपों में से एक है। यह हमें हमारे सबसे गहरे डर, सबसे बड़ी इच्छाओं और सबसे गहरी शर्म का पता लगाने के लिए पर्याप्त स्वतंत्रता और एकांत देता है। मनोवैज्ञानिक और मनोचिकित्सक अक्सर और विभिन्न रूपों में अपने काम में डायरी का उपयोग करते हैं। यह रोगियों को चोटों से बचने और कठिन क्षणों का सामना करने में मदद करता है।

Creative writing जीवन के अन्य क्षेत्रों में व्यक्तिगत विकास के लिए एक मूल्यवान उपकरण हो सकता है। उदाहरण के लिए, यह आपकी ताकत और कमजोरियों को जानने का एक अच्छा तरीका है। प्रत्येक महत्वपूर्ण घटना के बाद, अपने पेशेवरों और विपक्षों को लिखें। यह एक प्रस्तुति, एक साक्षात्कार या एक परीक्षा हो सकती है। आपने क्या अच्छा किया है, इस पर और क्या काम करने की जरूरत है? और आगे आने वाले निष्कर्षों और विशिष्ट चरणों का वर्णन करना सुनिश्चित करें। लेखन में चिंतन आपके मस्तिष्क को हर चीज को छांटने का कारण बनता है, जिसके बारे में सोचकर सिर्फ हासिल करना हमेशा संभव नहीं होता है।

एक साधरण तरीके से ब्लॉग Page View 50% तक बढाएं

8 Online Business Ideas जो आप कल शुरू कर सकते हैं

यह आपकी भाषा में सुधार कर सकता है।

क्योंकि creative writing अन्य प्रकार के लेखन से बहुत अलग है, यह भाषा की हमारी समझ को बढ़ाता है और हमें इसे नए तरीकों से उपयोग करने के लिए मजबूर करता है। यह विदेशी भाषा सीखने पर भी लागू होता है।

कहानियां लिखना, चाहे वास्तविक हो या काल्पनिक, अपनी नई भाषा का अभ्यास करने का एक शानदार तरीका है। आप सक्रिय रूप से शब्दावली का उपयोग करते हैं, इसे विस्तारित करते हैं और वाक्य बनाने के लिए प्रशिक्षित करते हैं। जब आप ऐसे लेख निबंध या व्यावसायिक पत्र के रूप में लिखते हैं, तो आप आमतौर पर अधिक कठोर संरचना में काम करते हैं। अक्सर केवल याद किए गए क्लिच का उपयोग करें।

Creative writing से तात्पर्य है आपकी वास्तविक भावनाओं, भावनाओं और विचारों की अभिव्यक्ति। आप खुद को अभिव्यक्त करने के लिए स्वतंत्र हैं। आप गलतियों में भी स्वतंत्र हैं। यह बाधा को दूर करने और नई पटरियों पर मस्तिष्क के काम को निर्देशित करने में मदद करता है। यदि आप प्रतिक्रिया प्राप्त करते हैं तो प्रशिक्षण तेज और अधिक कुशल होगा। किसी ऐसे व्यक्ति को ढूंढें जो कामों को पढ़ेगा और रचनात्मक आलोचना प्रदान करेगा। वैकल्पिक रूप से, अपने ट्यूटर से संपर्क करें।

यह एक महान Intellectual Training है।

कुछ लोग क्रॉसवर्ड पहेली या सुडोकू को हल करते हैं। या शतरंज खेलते हैं। creative writing भी एक जटिल बौद्धिक गतिविधि है जिसमें सभी प्रकार की सोच की भागीदारी की आवश्यकता होती है: विश्लेषणात्मक और रचनात्मक दोनों। तार्किक विसंगतियों को साजिश, चरित्रों को ढूंढना और समाप्त करना – यह सब आपके मस्तिष्क के लिए एक उत्कृष्ट प्रशिक्षण है। जबकि बिल्कुल मुफ्त।

इसके लिए कहानियां होना जरूरी नहीं है। आप कविता, रचनात्मक गैर-कल्पना या स्टैंड-अप अधिक लिखना पसंद कर सकते हैं। मुख्य बात मज़े करना है।

Creative writing सभी के लिए उपयुक्त है। आप किसी भी शैली और जटिलता के किसी भी स्तर का चयन कर सकते हैं। यदि आप पाठ के साथ काम करते हैं, तो यह सूखी सूचना शैली को पुनर्जीवित करने में मदद करेगा। यदि आप भाषाओं का अध्ययन करते हैं, तो आपको अपने कौशल में सुधार करने के लिए एक उत्कृष्ट अभ्यास मिलेगा।

Creative writing आपको अनुभवों और छापों को साझा करने की अनुमति देता है, और कभी-कभी साहित्य की दुनिया में कूदने के लिए एक लॉन्चिंग पैड भी बन जाता है। यह न केवल यादों और छापों को संग्रहीत करने, बल्कि उन्हें पुनर्जीवित करने, हमारे विकास पर काम करने और जागरूकता की स्थिति बनाए रखने का एक तरीका है। अंत में, यह आपके मस्तिष्क को अच्छे आकार में रखने के लिए एक अच्छा बौद्धिक प्रशिक्षण है।

संबंधित पोस्ट:

  • Latest WordPress Ping List 2023 for Quick Indexing
  • Blog व Blogging Kya Hai और Kaise Kare?
  • 2023 में गूगल एडसेंस हिंदी के सबसे महंगे Keywords
  • Event Blogging क्या है? Festival Wishing Website Scripts से पैसे कैसे कमाएं
  • SEO Kya hai? और SEO क्यूँ करते हैं? – What is SEO
  • eHow Hindi में गेस्ट पोस्ट (Guest Post) कैसे लिखें
  • On Page SEO Kya Hai – 20 On-Page SEO Techniques
  • Top 10 Most Useful Chrome Extensions For Bloggers
  • अपने ब्लॉग का नाम रजिस्टर कैसे करें – Blog Name Registration
  • एक साधरण तरीके से ब्लॉग Page View बढाएं

3 thoughts on “Creative Writing का अभ्यास करने के 5 तरीके”

नमस्कार,मै आपसे जुड़ना चाहता हूं।आपने जो जानकारी दी वह अच्छी लगी मै भी ब्लागलिखने में रुचि रखता हू।आप मेरा मार्गदर्शन करे कि में क्या करू।

[email protected] पे ईमेल करें

m bhi likhne ki shokin hu likhna chahti hu mujhe jankari de m ye kam kaise start kr skti hu

Leave a Comment जवाब रद्द करें

Recent post, हिंदी वर्णमाला स्वर और व्यंजन – hindi alphabet varnamala, rashtravad kya hai – राष्ट्रवाद क्या है, sarogesi kya hai प्रक्रिया, प्रकार, नियम कानून, harit kranti kya hai iski mukhya visheshtaen kya hai, paryavaran kya hai – परिभाषा, प्रकार और विशेषताएँ, vaishvikaran kya hai – उद्देश्य, सिद्धांत व प्रभाव, bharat ka rashtriya khel kya hai, samvidhan kya hai – भारतीय संविधान, loktantra kya hai – लोकतंत्र क्या है, global warming kya hai – ग्लोबल वार्मिंग, google search console kya hai पूरी जानकारी, google mera naam kya hai – 2023, google amp kya hai – 2023, google question hub kya hai – 2023, google web stories kya hai – 2023, bba का full form क्या है | bba full form in hindi, [pdf] 7 best psychology books in hindi, मानव व्यवहार का मनोविज्ञान | psychology of human behavior in hindi, साइकोलॉजी ऑफ लव – psychology facts about love in hindi, bhediya movie: दमदार है वरुण-कृति की भेड़िया.

eHowHindi, "क्यूँ और कैसे"  में Tips and Tricks हिंदी में बताए जाते है। eHowHindi का लक्ष्य आप तक सही और बेहतरीन जानकारी पहुँचाना है।

eHowHindi को 2015 में शुरू किया गया था। आप को यहाँ पर ब्लॉगिंग, बेस्ट होस्टिंग, वर्डप्रेस, अपना ब्लॉग कैसे बनाएं, Technology से जुडी जानकारी मिलेंगी।

त्वरित सम्पक

Privacy Policy

Best Hosting

best hosting offer

  • अन्वेषण करें हमारे बारे में समुदाय विविध लेख श्रेणियाँ
  • श्रेणियाँ (categories) खोजें
  • विकिहाउ के बारे में
  • लॉग इन/ खाता बनाएं
  • शिक्षा और संचार

कैसे एक अच्छी कहानी लिखें (Write a Good Story)

इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं। wikiHow's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल २,११,६९२ बार देखा गया है।

सभी इंसान अच्छे कहानीकार (स्टोरीटेलर्स) होते हैं और अगर नहीं हैं, तो बन भी सकते हैं। लेकिन बात जब एक अच्छी कहानी लिखने की होती है, तब फिर चाहे आप कितनी भी अच्छी कल्पना क्यों न कर लेते हों और आपके पास में हजारों अच्छे आइडिया ही क्यों न हों, लेकिन फिर भी हो सकता है, कि आप एकदम कन्फ़्यूज हो जाएँ। आपको कुछ एकदम ओरिजिनल बनाना है, न कि किसी की नकल करना है! एक अच्छी कहानी लिखने के लिए आपको प्रेरणा की तलाश करनी होगी, अपना कंटेन्ट तैयार करना होगा और फिर अपने द्वारा किए हुए काम को तब तक रिवाइज करते रहना (दोहराना) है, जब तक कि आप आपकी क्षमता के हिसाब से बेस्ट कहानी न लिख डालें। अगर आप एक अच्छी कहानी लिखना चाहते हैं, तो बस इन आसान से स्टेप्स को फॉलो करें।

प्रेरणा पाना (Getting Inspired)

Step 1 दुनिया की तरफ...

  • एक बुक पढ़ें। अनुभव से ही मदद मिलती है। पढ़ना दिमाग के लिए भी अच्छा होता है, ये आपको इस बारे में जानकारी देगा, कि आखिर एक पब्लिश हुई बुक कैसी नजर आती है। बेशक, आपको न जाने कितनी सारी बुक्स मिल जाएंगी, लेकिन जहां तक हो सके, अपनी लोकल लाइब्रेरी जाकर तलाशने की कोशिश करें और वहाँ से ही एक ऐसी बुक तलाश करें, जो आपकी रुचि के हिसाब से एकदम फिट बैठती हो। हर एक बुक और इंसान अलग होते हैं। हो सकता है, कि एक बुक से आपको अच्छे सेंटेन्स स्टार्टर्स (शुरुआत करने लायक वाक्य), प्रेरणा और आप जिस तरह के टेक्स्ट को लिखना चाहते हैं, वही मिल जाए। अपनी वोकेबुलरी (शब्दावली) को बढ़ाने के लिए अलग-अलग तरह की बुक्स को पढ़ने की पुष्टि कर लें। अगली बात जो आप जानते हैं, वो ये, कि अब आपके पास एक कहानी का आधार होगा।
  • कुछ रोचक किरदारों की खासियत पर ध्यान दें। हो सकता है, आपने कभी भी आपके पड़ोसी को उसके पौधों के साथ में बात करते हुए सुना हो या फिर उसे उसकी बिल्ली को हर सुबह वॉक पर ले जाते हुए देखा हो। ये, फिर से, अपने आसपास के लोगों के ऊपर ही ध्यान देना होता है। क्या आपकी सिस्टर बहुत ज्यादा इंटेलिजेंट (गीकी) टाइप है? हो सकता है, आपका अगला इंटेलिजेंट किरदार उसी की पर्सनालिटी पर आधारित हो। इस तरह के लोगों की ज़िंदगी के अंदर झाँककर देखने की कोशिश करें और देखें अगर कोई कहानी बन पाए।
  • अपने आसपास के माहौल पर ध्यान दें। एक वॉक पर चले जाएँ या फिर किसी पार्क में बैठकर, वहाँ पर नजर बनाकर कुछ वक़्त बिताएँ और देखें अगर आपको कुछ मिल जाए। हो सकता है, कि आपको किसी गटर के ठीक सामने, गुलाबों से सजा हुआ एक बुके नजर आ जाए या फिर एक पार्क बेंच पर एकदम नए स्नीकर्स दिख जाएँ। खूबसूरत वो वहाँ पर कैसे पहुंचे? अब अपनी खुली आँखों से सपने देखना शुरू कर दें!
  • लोग जब बात करें, तब उन्हें सुनें। बस आते-जाते सुना हुआ एक दिलचस्प वाक्य भी आपको एक पूरी कहानी लिखने को प्रेरित कर सकता है। हो सकता है, कि आप किसी को ऐसा कहते हुए सुने, "कोई मुझे नहीं समझता......" या "मेरा डॉग मेरे घर में आने वाले सभी लोगों को बहुत परेशान करता है..." क्या ये एक कहानी लिखने के लिए काफी है? बेशक!

Step 2

  • आप जब कहानी लिखना शुरू करते हैं, तब जरूरी नहीं है, कि आपको आपकी कहानी का अंत मालूम ही होना चाहिए। असल में, कहानी लिखना शुरू करते वक़्त ही, कहानी के बारे में सब-कुछ नहीं मालूम होना, आपको और भी क्रिएटिव संभावनाएं खोजने में मदद कर सकता है और ये आपकी कहानी को और भी मजबूती भी देगा।
  • ये जो "ऐसा होता, तो क्या होता" सिनारियो है, ये कुछ प्रैक्टिकल (असलियत से जुड़ा) भी हो सकता है या फिर ये एकदम कुछ अजीब सा भी हो सकता है। आप चाहें तो खुद से पूछ सकते हैं, कि "कैसा हो, अगर मेरा डॉग मुझ से बात करने लग जाए?" या "कैसा हो, अगर मेरे डॉग पर हमेशा नाराज होने वाला मेरा पड़ोसी, किसी दिन उसका किड्नैप (अपहरण) कर लें?"

Step 3 अपने अनुभवों का इस्तेमाल करें:

  • बहुत से लोग आप से कहेंगे, कि "आपको सिर्फ वही लिखना चाहिए, जिसके बारे में आपको मालूम है।" एक खयाल के हिसाब से भी माना जाता है, कि अगर आपने आपका बचपन पंजाब के खेत खलिहानों में रहकर बिताया है, या फिर आपने आपकी ज़िंदगी के 10 वर्ष कोंकण की हरियाली में पेंटिंग करने की कोशिश करते हुए बिताए हैं, तो ऐसे में आपको किसी अनजानी जगह पर किसी के जीवन के बीतने के अनुभव के बारे में लिखने के बजाय, आपके अपने इन्हीं अनुभवों के बारे में लिखना चाहिए।
  • कुछ रायटरर्स (लेखक) ऐसा कहेंगे, कि आपको उन्हीं चीजों के बारे में लिखना चाहिए, "जिन्हें आप जानते तो हैं, लेकिन पूरी तरह से नहीं।" इसका मतलब, आपको पहले आपके किसी जाने-माने क्षेत्र से शुरुआत करना चाहिए और फिर किसी ऐसी चीज़ के बारे में तलाशना शुरू करें जिसके बारे में हमेशा आपके मन में कोई उत्सुकता हो या जिसके बारे में आपको ज्यादा कुछ मालूम न हो।
  • अगर आप असल में घटित हुई घटनाओं के बारे में लिखने को लेकर बहुत ज्यादा कम्फ़र्टेबल हो जाते हैं, तो फिर आपके पास उसमें क्रिएटिविटी शामिल करने लायक जगह ही नहीं रह जाएगी। उदारण के लिए, हो सकता है, आपका कोई एक ऐसा बचपन का फ्रेंड हो, जो आपको बताए बिना कहीं दूर चला गया हो या फिर शायद आप अपने बचपन में हमेशा से ही रोलर-कोस्टर को देखकर अचंभित हुआ करते थे, और जानना चाहते थे, कि आखिर ये सब होता कैसे है। इस दुनिया पर ही गौर करें और फिर उसी से कुछ बना लें।

Step 4 आपके द्वारा सुनी हुई किसी कहानी पर गौर करें:

  • जब आपका कोई फ्रेंड आप से ऐसा कहता है, "तुम मानोगे नहीं, लास्ट वीक मेरे साथ क्या हुआ..." उस पर ध्यान दें। यहीं पर आपको आपकी शॉर्ट स्टोरी की शुरुआत मिल सकती हैं।
  • एक कहानी किसी भी अनचाही जगह से भी आ सकती है। हो सकता है, कि एक रेडियो डीजे (radio DJ) बस कुछ ही लाइंस में उसके बचपन की यादों को ताजा कर रहा हो, और आप खुद को उसकी कही हुई बातें सुनकर, उसकी लाइफ की कल्पना करते हुए पाते हैं।
  • एक बात का ध्यान रखें: अगर आपकी पहचान एक ऐसे लेखक की तरह बन गई है, जो हमेशा ही लोगों के द्वारा सुनाई हुई कहानियाँ की "चोरी" करता है और उन से ही फिक्शन तैयार कर लेता है, तो फिर लोग आपके सामने अपनी बातें शेयर करने में कतराने लग जाएंगे।

Step 5 किसी एक सेटिंग से प्रेरणा पाएँ:

  • किसी एक जगह के बारे में लिखना, आपको एक मजेदार किरदार बनाने की दिशा में लेकर जाने मदद कर सकता है।

Step 6 लेखन अभ्यास (राइटिंग...

  • इस तरह के ओपनिंग सेंटेन्स से कहानी लिखना शुरू करें: "मैंने आज से पहले ये किसी को भी नहीं बताया है।" अगर आपकी कहानी फर्स्ट पर्सन से नहीं बताई जा रही है, तो इसे इस तरह से शुरू कर सकते हैं, "उसने दरवाजा बंद कर दिया। उसके चेहरे पर आंसुओं की धार सी लग गई। क्या किसी ने उसे धोखा दिया है?"
  • किसी जगह पर लगी हुई एक खलिहान की तस्वीर पर ध्यान दें। फिर, उसे किसी ऐसे इंसान के नजरिए से डिस्क्राइब करें, जिसने अभी एक मर्डर किया है। अब फिर से किसी एक ऐसी लड़की के नजरिए से ऐसा करें, जिसने अभी-अभी अपनी माँ को खो दिया है। देखें, किस तरह अलग-अलग लोगों के विचार के द्वारा दुनिया को देखने का नजरिया बदल रहा है। आप खुद को ही उस किरदार की जगह पर रखकर देखें!
  • बस कुछ 10-15 मिनट्स के लिए लिखें। आपने अपनी गलती को सुधारने के लिए जो भी लिखा है, उसे एक बार फिर से देखें।
  • अपनी ज़िंदगी में से किसी एक ऐसे इंसान को चुन लें, जिसे आप बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं। अब, उस इंसान के नजरिए से एक कहानी लिखना शुरू करें। जितना हो सके उसे पढ़ने वाले के मन में उसके लिए सहानुभूति बनाने की कोशिश करें। यार रखें-ये आपकी कहानी है!
  • किसी किरदार को आपको सरप्राइज़ (आश्चर्य) में डालने दें। एक ऐसे किरदार के बारे में लिखें, जिसे आप अच्छी तरह से जानते हैं और फिर इस इंसान को कुछ ऐसा करने दें, जिसके करने के बारे में आपको बिल्कुल भी संभावना न हो। देखें, ये आपको कहाँ तक लेकर जाता है। ये आपकी कहानी को और भी दिलचस्प बना देता है।
  • बहस (तर्क)। ऐसे दो किरदार रखें, जो एकदम अलग ही बहस कर रहे हैं, जैसे कि कौन कचरे को बाहर रखने वाला है या कौन मूवी के लिए पे करने वाला है। इस बात को स्पष्ट कर दें, कि ये जो बहस है, वो असल में किसी एक बड़ी और और ज्यादा सीरियस चीज़ के बारे में है, जैसे कि कौन रिश्ते को पहले खत्म करने वाला है या कौन बहुत ज्यादा दे रहा है, लेकिन इसके बदले में उसे कुछ भी नहीं मिल रहा है। जहां तक हो सके, डाइलॉग को ही सारा काम करने दें। हालांकि, उसे बोरिंग भी मत बनाएँ।
  • बॉडी लेंग्वेज। ऐसे करीब 500 शब्द लिखें, जो एक-दूसरे के सामने बैठे हुए दो किरदारों के बारे में डिस्क्राइब करते हों। बिना डाइलॉग यूज किए, आपके रीडर्स को खुद ही देखने दें, कि ये दोनों किरदार आखिर एक-दूसरे के बारे में क्या फील करते हैं।

Step 7 दूसरी शॉर्ट स्टोरीज़ पढ़ें:

  • रोकेया सखावत हुसैन की "Sultana’s Dream"
  • प्रज्वल परजुल की "The Cleft"
  • आर.के. नारायण की "An Astrologer’s Day"
  • प्रेमचंद की "Lottery"
  • मृणाल पांडे की "Girls"
  • झुम्पा लहिरी की "Interpreter of Maladies"
  • रस्किन बॉन्ड की "A Tiger in the House"
  • शशि थरूर की "The Political Murder"
  • नयनतारा सहगल की "Rich Like Us"
  • अनीता नायर की "The Ladies Coupe"
  • अरुंधति रॉय की "The God Of Small Things"
  • झुम्पा लहिरी की "A Temporary Matter"
  • किरण देसाई की "The Inheritance Of Loss"
  • मंजु कपूर की "Difficult Daughters"
  • मीनाक्षी रेड्डी माधवन की "You Are Here"

अपनी कहानी लिखने की कला को सुधारना

Step 1 राइटिंग क्लासेस लें:

  • उदाहरण के लिए, मान लीजिए, आपके पास में पर्पल पर्दे हैं। आपके पर्दे कैसे नजर आते हैं? वो आपको किस की याद दिलाते हैं? वो आपके रूम में कहाँ पर लगे हुए हैं?
  • हालांकि, आपको बहुत ज्यादा भी स्पष्ट नहीं करना है, क्योंकि बहुत ज्यादा स्पष्ट करने की वजह से आपकी कहानी धीमी पड़ जाएगी। बस आपको अपने रीडर के मन में एक वास्तविक तस्वीर बनाने की कोशिश करना है।

Step 3 किसी कहानी को...

  • कंस्ट्रक्टिव क्रिटिसिज़्म (निर्माणकारी आलोचनाओं) को सुनें और समझें, कि कब आपको आपकी राइटिंग स्किल्स में सुधार करने की जरूरत है। इसके साथ, ये भी जानना सीखें, कि कब ये सिर्फ जैलसी है। प्रैक्टिस के जरिए आप इसे करना सीख जाएंगे।

अपनी कहानी तैयार करना

Step 1 अपने नजरिए को डेवलप करें:

  • फर्स्ट पर्सन: फर्स्ट पर्सन को एक ऐसे किरदार के नजरिए से व्यक्त किया जाता है, जो खुद का जिक्र करने के लिए "मैं (I)" का यूज करता है। "मैंने इससे पहले कभी किसी को इसके बारे में नहीं बताया है," ये फर्स्ट-पर्सन राइटिंग का एक उदाहरण है। अगर आप किसी एक किरदार के विचारों और नजरियों पर ही सारा ध्यान लगाना चाहते हैं, तो आपके लिए फर्स्ट पर्सन यूज करना सबसे अच्छा होगा, लेकिन अगर उस किरदार के नजरिया बहुत सीमित होगा, तो ये आपके लिए भी बहुत सीमित हो सकता है। अगर आप अभी शुरुआत ही कर रहे हैं, तो आपके लिए अभी फर्स्ट पर्सन का नजरिया बहुत आसान हो सकता है।
  • थर्ड पर्सन: थर्ड पर्सन, उस वक़्त यूज होता है, जब आप "वह" या "वो" लिखकर, बाहरी नजरिए से किसी एक किरदार के बारे में लिखते हैं, जैसे कि, कहना, "वो थक गया था।" थर्ड-पर्सन में, लेखक या तो किरदार के विचारों के एकदम करीब पहुँच जाएगा या फिर किरदार से एकदम दूरी बना सकता है।
  • सेकंड पर्सन: सेकंड पर्सन सीधे तौर पर रीडर को "तुम/आप" कहकर संबोधित करता है। जैसे कि, "आप ऑफिस तक जा रहे हैं।" ये रीडर को थामे रखने की अच्छी टेक्निक होती है, लेकिन ये कभी-कभी जरूरत से ज्यादा भी यूज हो सकता है।

Step 2 अपना प्लॉट (कथावस्तु) डेवलप करें:

  • राइजिंग एक्शन/एक्सपोजीशन: ये आमतौर पर शॉर्ट स्टोरी की शुरुआत में आता है, जब रीडर को मुख्य किरदारों, सेटिंग और केंद्रीय संघर्ष से अवगत किया जाता है। हालांकि, कुछ कहानियाँ एक्शन के ठीक बीच में भी शुरू हुआ करती हैं और रीडर्स के मन में, असल में पहले क्या हुआ था, जानने के लिए जिज्ञासा जगाता है।
  • संघर्ष: कहानी की असली बाजी। हर कहानी के अंदर कोई न कोई एक दांव होना ही चाहिए नहीं तो रीडर इसे पढ़ ही नहीं पाएगा, फिर चाहे आपकी कहानी की भाषा कितनी ही अच्छी क्यों न हो। हर एक कहानी में एक संघर्ष की या फिर तनाव के पल की जरूरत होती ही है; ये दो पुरुषों के, किसी एक ही महिला को पाने की लड़ाई करने या किसी लड़की के मन में, अपने फ्रेंड के द्वारा उसे पार्टी पर बुलाए जाने या न बुलाए जाने की कश्मकश के जितना ड्रामैटिक भी हो सकता है। संघर्ष किस प्रकार का है, ये कोई मायने नहीं रखता -- अगर कुछ मायने रखता है, तो वो ये कि रीडर्स के मन में आगे क्या होने वाला है, की जिज्ञासा।
  • नियति (The falling action): कहानी का समाधान। संघर्ष के समाप्त होने या उसके ऊपर चर्चा होने के बाद, कहानी को अब खत्म होना चाहिए। लेकिन ज़्यादातर कहानियों की इतनी अच्छी खुशनुमा एंडिंग नहीं हुआ करती है। ज़्यादातर कहानियाँ ऐसे किसी शब्द या इमेज पर खत्म हो जाती हैं, जो रीडर्स को सोचते हुए छोड़ देती है। अगर आपकी कहानी आखिर में अच्छी तरह से "समाप्त" हो जाती है, तो आपने रहस्य और आकर्षण को कुछ हद तक कम कर लिया है।

Step 3 अपने किरदारों को तैयार करें:

  • वो क्या कहते हैं, को डिस्क्राइब करें। डाइलॉग की कुछ परफेक्ट लाइंस किसी भी किरदार के असली मकसद की पहचान करा सकती हैं -- खासकर अगर वो डाइलॉग उसकी सोच से मेल न खा रहा हो, तब।
  • वो क्या करते हैं, को डिस्क्राइब करें। क्या वो शख्स अलार्म के बिना भी रोज सुबह छह बजे उठ जाता है या फिर वो रोज सुबह उठने से पहले कई बार "स्नूज (snooze)" बटन दबाकर घंटों तक भी बिता देता है? हर एक छोटा सा काम भी उस किरदार को बनाने में मदद कर सकता है, हालांकि ये आपको शुरुआत में जरूर बेकाम का नजर आ सकता है।
  • वो कैसे नजर आते हैं, को डिस्क्राइब करें। क्या वो इंसान मार्केट जाते वक़्त बहुत अजीब ढ़ंग से तैयार हुआ करता है या फिर किसी बहुत दर्दभरे लम्हे में भी अजीब ढ़ंग से मुस्कुराता है? किसी भी किरदार का फिजिकल अपीयरेंस, उसकी मानसिक स्थिति की भी गवाही दे सकता है।
  • वो दूसरों के साथ में किस तरह से बातचीत करते हैं, के बारे में भी बताएं। क्या आपका किरदार बहुत ज्यादा शर्मीला है या फिर वो इना ज्यादा बॉसी है, कि उसके आसपास मौजूद हर एक इंसान, उसके मुँह खुल जाने को लेकर घबराता है? क्या वो इसी वजह से वेटर्स के साथ में अच्छे से पेश आता है, क्योंकि उसकी माँ भी कभी एक वेट्रेस थीं या फिर वो सभी वेटर्स के साथ में इसलिए बदसलूकी करता है, क्योंकि एक वेट्रेस ने उसका दिल दुखाया है या फिर बस उसे ऐसा करना अच्छा लगता है? किसी किरदार के बारे में जाहिर करना, उसके बारे में काफी कुछ उजागर कर सकता है।

Step 4 अपने डाइलॉग तैयार करें:

  • दो किरदारों के बीच में मौजूद डाइलॉग भी उनके बारे में काफी कुछ उजागर कर सकते हैं।
  • जो नहीं बोला जा रहा है, उसके ऊपर भी ध्यान दें। उदाहरण के लिए, अगर कोई एक छोटा बच्चा इस बात से दुखी है, कि उसके फादर ने उसका बेसबाल गेम मिस कर दिया, लेकिन फिर भी जब वो दोनों अगली बार मिलते हैं, तो वो गेम के बारे में कोई बात किए बिना, वो उन से पूछता है, कि "आपका काम कैसा हुआ?" ये भी उसके बारे में काफी कुछ उजागर कर सकता है।
  • अपने डाइलॉग को बहुत ज्यादा भी ज़ोर देना अवॉइड करें, जैसे कि "हरी ने कहा..." की जगह पर "हरी ने व्यक्त किया..." लिखना।

Step 5 अपनी सेटिंग देवलप करें:

  • फिर चाहे सेटिंग कहानी के लिए बहुत ज्यादा जरूरी न भी हो, रीडर्स को कन्फ़्यूज मत करें और उन्हें ये समझ आने दें, कि ये घटना किस जगह पर घटित हो रही है, फिर चाहे ये जगह दुनिया के किसी कोने में मौजूद एक छोटी सी झोपड़ी या एक अनजाना सा स्कूल जैसा कुछ भी क्यों न हो।
  • टाइम पीरियड भी सेटिंग का एक बहुत जरूरी हिस्सा हो सकता है। अगर आपकी कहानी 1960 के वर्ष की है, तो अपने रीडर्स को इसके बारे में भरपूर संकेत दे दें या फिर आप ही इसे बार-बार बताते जाएँ, ताकि वो आधी से ज्यादा कहानी को आज के दौर की समझकर न पढ़ते जाएँ।

Step 6 अपनी एक वॉइस (आवाज) डेवलप करें:

  • वॉइस (Voice) लेखक के शब्दों के साउंड होने के तरीके को डिस्क्राइब करता है, न कि किरदार के द्वारा बोले जाने वाले शब्दों के साउंड को। शॉर्ट स्टोरी में लिखा हुए हर एक शब्द, लेखक की अपनी वॉइस की पहचान बनाने में अपना योगदान देता है।

Step 7 शॉर्ट स्टोरीज में...

  • "जानकारियों का भंडार भरना" अवॉइड करें। अपने रीडर्स को कहानी की शुरुआत में ही वो हर एक बात न बताते जाएँ, जो आपको लगती हैं, कि उन्हें मालूम होनी चाहिए । अगर आप कुछ होने के पहले ही, सिर्फ अपने किरदारों को और घटनाओं को बताने के ऊपर तीन पेज बर्बाद कर देंगे, तो आपके रीडर्स बोर हो जाएंगे।
  • ट्रिक एंडिंग (एक चालाकी से समाप्त) करने से बचें। कोई भी इंसान किसी कहानी के आखिर में ये जानकर खुश नहीं होगा, कि अब तक जो भी हुआ, वो तो सिर्फ एक ख्वाब था या फिर इसे तो बस एक दूसरे नजरिए से पेश किया जा रहा था। ओ हेनरी (O. Henry) इसी तरह की एंडिंग के लिए फेमस हुई थी, लेकिन अब उसे एक बकवास की तरह माना जाता है।
  • इसे बहुत सिंपल रखें: हो सकता है, कि आप ऐसा सोचें, कि शॉर्ट स्टोरी लिखने के लिए एक उन्नत, बनावटी भाषा ही यूज की जाना चाहिए। अगर आप एक हाइ सोसाइटी लाइफ के बारे में कोई कहानी लिख रहे हैं, तो फिर इसे यूज करना आपके लिए ठीक रहेगा, लेकिन ज़्यादातर कान्सैप्ट के लिए, इसे छोटा और सिंपल ही रखना सही माना जाता है।
  • डाइलॉग को बहुत ज्यादा भी फैलाने से बचें। नरेशन, नॉन-डाइलॉग को आपके रीडर्स को आपकी कहानी के बारे में बेसिक जानकारी बताने के लिए यूज किया जाना चाहिए। डाइलॉग का यूज किरदार के बारे में, उसके स्ट्रगल के बारे में, उसके रिश्ते बगैरह के बारे में बताने के लिए ज्यादा से ज्यादा यूज किया जाना चाहिए, लेकिन इसे कहानी की "सच्चाई" के लिए नहीं यूज होना चाहिए। जैसे कि, एक किरदार को ऐसा कभी नहीं बोलना चाहिए, कि "मनु, मुझे लगा, कि तुम 20 साल के हो और ये तुम्हारा मुंबई में दूसरा साल है..." क्योंकि ये एक ऐसी बात है, जो कहानी के किरदारों को पहले से ही मालूम है।
  • कहानी के असली दांव को एकदम स्पष्ट रखें। किसी भी रीडर को, आपकी कहानी को पढ़ते वक़्त और उसे पूरा पढ़ लेने के बाद, इस सवाल का जवाब देते आना चाहिए, कि "इस कहानी का असली मकसद क्या है?" अगर कोई रीडर कहानी पूरी पढ़ लेता है और उसे अभी तक यही नहीं समझ आता, कि असली मुद्दा क्या है, तो फिर आपकी कहानी फेल हो चुकी है।

अपनी कहानी को रिवाइज करना (दोहराना)

Step 1 इसे तैयार करके...

  • कभी-कभी आपके द्वारा लिखी जा रही कहानी को एक वर्ड डॉक्यूमेंट में प्रिंट करके भी आपको इसे एक नए नजरिए से देखने में मदद मिल सकती है।
  • अगर आप सच में अपनी कहानी को सुधारना चाहते हैं, लेकिन अभी एकदम स्तब्ध हैं, तो उसे कम से कम एक या दो महीने के लिए एक तरफ रख दें। आप खुद ही इस वक़्त के दौरान अपने नजरिए में आए बदलाव को देखकर अचंभित हो जाएंगे।
  • अपने काम को कुछ वक़्त के लिए एक तरफ रख देना, एक अच्छा आइडिया होता है, लेकिन इसे इतने ज्यादा वक़्त के लिए भी एक साइड न रखें, कि आपकी इस पर से दिलचस्पी ही खत्म हो जाए।

Step 2 फीडबैक पाएँ:

  • फीडबैक केवल तभी मददगार साबित होंगे, जब आप इन्हें अच्छे से स्वीकार करें। अगर आपको लगता है, कि आपने दुनिया की सबसे अच्छी कहानी लिख ली है, तो फिर आप असल में किसी की एक बात भी नहीं सुन सकेंगे।
  • पुष्टि कर लें, कि आप आपकी कहानी को सही रीडर्स को ही दे रहे हैं। अगर आप एक साइंस फिक्शन लिख रहे हैं, लेकिन आप आपकी कहानी को एक ऐसे राइटर फ्रेंड को पढ़ने के लिए दे रहे हैं, जिसने आज तक कभी भी साइंस फिक्शन नहीं लिखी है, तो आपको बेस्ट फीडबैक नहीं मिल सकेगा।

Step 3 कई तरह की...

  • नजरिए में आने वाले बदलाव को बदलने की जरूरत। हो सकता है, कि पहली बार पढ़ने पर आपको आपकी कहानी फर्स्ट पर्सन में ही सबसे अच्छी लगे, लेकिन दूसरी बार पढ़ने पर, शायद आपको ऐसा लगने लगे, कि आपके द्वारा बताई जाने वाली कहानी के लिए थर्ड पर्सन ज्यादा सही रहेगा।
  • शब्दों में कमी करना। एक नियम के हिसाब से, अपनी कहानी में से कुछ 250 (ये कम से कम 10 पेज के बराबर लंबी होनी चाहिए) तक शब्दों को कम करने के बाद आप मान सकते हैं, कि आपकी कहानी पूरी हो गई है। आप खुद ही आपकी कहानी में मौजूद गैर-जरूरी शब्दों को पाकर दंग रह जाएंगे।
  • किसी भी कन्फ़्यूजन को अलग कर दें। खुद से पूछें, कि अगर ये कहानी आपने खुद न लिखी होती, तो इसमें जो भी कुछ हो रहा है, वो आपको अच्छे समझ आता या नहीं। हो सकता है कि कहानी का जो कान्सैप्ट है, वो आपको बहुत अच्छे से मालूम हो, लेकिन आपके जो रीडर्स हैं, वो शायद इसकी वजह से बहुत ज्यादा कन्फ़्यूज भी हो सकते हैं।
  • इसमें फीलिंग्स, साउंड्स बगैरह को शामिल करने की पुष्टि कर लें। फीलिंग्स किसी भी कहानी में एक जान डाल देती हैं। आखिर, वो कहानी ही क्या, जिसमें कोई फीलिंग्स न हों?
  • जरूरत हो, तो और भी रिसर्च करें। अगर आप 60 के दशक में पानीपत के एक गाँव के बारे में कुछ लिखना चाह रहे हैं, और फिर आपको लगता है, कि आपको इस वक़्त के बारे में उतनी भी जानकारी नहीं है, जितनी की आपको जरूरत है, तो फिर इस वक़्त पर आपको इस एरा के बारे में एक ठोस कहानी लिखने के हिसाब से कुछ बुक्स को पढ़कर रिसर्च कर लेना चाहिए।
  • सुदृढ़ (पर्सिस्टेंस) रहें। जब भी आप परेशान हो जाएँ, तब खुद को बस एक बात याद दिलाएँ, कि कोई भी कहानी अपने पहले ड्राफ्ट में ही परफेक्ट नहीं बन जाती है -- लेकिन अगर आप एक दूसरा, तीसरा और शायद चौथा ड्राफ्ट भी लिखते हैं, तो आप में एक अमेजिंग शॉर्ट स्टोरी लिखने की क्षमता है।
  • आप आपके मुख्य किरदारों को कैसा बनाना चाहते हैं, से अवगत रहें। अगर आपको मालूम है, कि ऐसा नहीं हो सकता, तो फिर किसी एक बेवकूफ से बच्चे को एक ऐसा कूल सेंटेन्स न दें, जो बोलना उसके स्वाभाव में ही न हो। अपने किरदारों को भी ठीक वैसे ही जानें, जैसे कि आप खुद को जानते हैं। किसी दिन अपने किरदार के अंदर ही रहें।
  • एडिट करते रहें। बेशक, विराम चिह्न (punctuation), स्पेलिंग, ग्रामर और वाक्य बोध को चेक करें--लेकिन बड़े सवालों को इग्नोर मत करें। क्या आपके किरदारों के एक्शन और रिस्पोंस मुमकिन होने लायक हैं? क्या आपने प्लॉट के लिए कोई शॉर्टकट लिया है, जो उसे सांसारिक या बनावटी बनाता है?
  • अगर आप बहुत आसानी से दूसरे लोगों की राइटिंग से प्रभावित हो जाते हैं, तो बहुत ज्यादा मत पढ़ें। सिर्फ उन्हीं बुक्स के साथ जुड़े रहें, जिन से आप अवगत हैं, और पढ़ें, की लेखक ने किस तरह से किरदारों को, प्लॉट को और लक्ष्यों को निर्धारित किया है। हालांकि, आपको अपने आप को पिंजरे में भी बंद करके नहीं रखना है।
  • आप जहां भी जाएँ, अपने साथ में हमेशा एक नोटबुक लेकर जाएँ, ताकि आप के मन में जब भी कोई आइडिया आए, तो आप उसे फौरन लिख सकें। अगर आपके पास में खाली वक़्त हो, अपनी नोटबुक को निकाल लें और आपके मन में आने वाली सबसे पहली चीज़ को लिखने लगें।
  • जब लिख रहे हों, तब ऐसी जगह पर न रुक जाएँ, जहां आप कुछ भी नहीं सोच पा रहे हैं। अगर आप ऐसा करते हैं, तो आप आपकी कहानी को कभी भी खत्म नहीं कर पाएंगे। एक ऐसी जगह पर रुकें, जहां आपके दिमाग में कोई प्लान आ रहा हो।
  • एकदम फौरन अपनी कहानी की एडिटिंग करना मत शुरू करें, ऐसे में आपके द्वारा गलतियाँ और खामियों को देखे जाने की कम ही संभावना होती है। जब तक आप आपकी कहानी को एक नए नजरिए से देखने लायक न बन जाएँ, तब तक इंतज़ार करें।
  • फ़ाइनल कॉपी तैयार करने से पहले ड्राफ्ट्स जरूर तैयार करें। ये आपको एडिटिंग में बहुत मदद करने वाले हैं।
  • एक रोचक कहानी लिखने के लिए डाइलॉग और डिटेल्स बहुत जरूरी होती हैं, रीडर्स को आपके किरदारों की जगह पर रखकर देखें।
  • जब एक कहानी लिख रहे हों, तब मुख्य किरदार को फोकस करने की पुष्टि कर लें, लेकिन उसके फ्रेंड्स के बारे में भी कहानियाँ बताने की जगह जरूर छोड़ें। हर मुख्य किरदार को सामने आने के लिए टाइम की जरूरत होती है और उसके फ्रेंड्स की हिस्सेदारी भी जरूरी होती है!
  • अपने आप को बहुत ज्यादा भी गंभीरता से मत लें।
  • अपनी कहानी लिखने से पहले, किरदारों के नाम और वो किस तरह की पर्सनालिटी को दर्शाने वाले हैं, इन सब की एक लिस्ट बना लें।
  • काम करते वक़्त ही एडिट मत करें। ये आपकी लिखने की स्पीड को कम कर देता है। इसकी जगह पर बार-बार ब्रेक लेते रहें और जब आप से हो, तब एडिट करें।
  • अपनी कहानी को दिलचस्प बनाने के लिए, कभी किसी दूसरे के काम को चोरी न करें। एक अच्छी कहानी लिखने में हमेशा वक़्त लगता है, तो इसलिए आप अपनी तरफ से धैर्य बनाए रखें!
  • कहानी को बहुत ज्यादा भी न खींचें। किसी भी सब्जेक्ट को बहुत ज्यादा भी न खींचें। उसके लिए केवल उतनी ही जानकारी दें, जो उसे समझने और रुचि बनाने के हिसाब से सही हो।
  • किसी भी चीज़ को पूरी तरह से उल्लेख करने पर आप कभी इसे खत्म नहीं कर पाएंगे ।
  • अपने वाक्यों की लंबाई के अलग-अलग होने की पुष्टि कर लें।
  • अपनी फैमिली के जैसे, किसी जाने-माने इंसान के बारे में बहुत करीब से जानकारी देना बहुत आसान होता है। या तो अपने परिवार को अपमानित करने से बचने के लिए किरदारों को पर्याप्त रूप से अलग बनाएँ या फिर आगे जो होने वाला है, उसके लिए तैयार रहें।
  • बार-बार बहुत बड़े, भारी-भरकम शब्दों का यूज न करें। ये कुछ इस तरह से अनप्रोफेशनल लगते हैं, जैसे कि आपने आपके कंप्यूटर से आपके लिए इन्हें लिखने को कह दिया है, आपको कोशिश यही करना है, कि बार-बार बोरिंग प्लेन शब्दों का कम ही यूज करें।
  • राइटर्स ब्लॉक बहुत कॉमन होता है। आप परेशान जरूर हो सकते हैं, लेकिन कभी भी हार नहीं मान सकते हैं; ब्रेक्स लेते रहें और अपने मन को आराम दें। BIC, Bum In Chair को याद रखें, बस इसी पर डटे रहें और ये सब बस BIC के ही बारे में है!

संबंधित लेखों

बंगाली में आम शब्द बोलना सीखें

  • ↑ http://mysite.du.edu/~bkiteley/exercises.html
  • Include Exciting Vocabulary: Use a Thesaurus to Find New Words!
  • Use a Wide Range of Punctuation.
  • For example, , ! () :
  • Check, Check and Check again for mistakes!
  • Engage The Reader with Action, Description or Dialogue!
  • Use Conjuctions to move your plot along.
  • Don't Include too many Characters.

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ स्टाफ

  • प्रिंट करें

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?

सम्बंधित लेख.

बंगाली में आम शब्द बोलना सीखें

हमें फॉलो करें

wikiHow

  • हमें कॉन्टैक्ट करें
  • यूज़ करने की शर्तें (अंग्रेजी में)
  • Do Not Sell or Share My Info
  • Not Selling Info
  • PRO Courses Guides New Tech Help Pro Expert Videos About wikiHow Pro Upgrade Sign In
  • EDIT Edit this Article
  • EXPLORE Tech Help Pro About Us Random Article Quizzes Request a New Article Community Dashboard This Or That Game Popular Categories Arts and Entertainment Artwork Books Movies Computers and Electronics Computers Phone Skills Technology Hacks Health Men's Health Mental Health Women's Health Relationships Dating Love Relationship Issues Hobbies and Crafts Crafts Drawing Games Education & Communication Communication Skills Personal Development Studying Personal Care and Style Fashion Hair Care Personal Hygiene Youth Personal Care School Stuff Dating All Categories Arts and Entertainment Finance and Business Home and Garden Relationship Quizzes Cars & Other Vehicles Food and Entertaining Personal Care and Style Sports and Fitness Computers and Electronics Health Pets and Animals Travel Education & Communication Hobbies and Crafts Philosophy and Religion Work World Family Life Holidays and Traditions Relationships Youth
  • Browse Articles
  • Learn Something New
  • Quizzes Hot
  • This Or That Game New
  • Train Your Brain
  • Explore More
  • Support wikiHow
  • About wikiHow
  • Log in / Sign up
  • Education and Communications
  • World Languages

How to Write in Hindi

Last Updated: May 19, 2023 Fact Checked

This article was co-authored by wikiHow staff writer, Jennifer Mueller, JD . Jennifer Mueller is a wikiHow Content Creator. She specializes in reviewing, fact-checking, and evaluating wikiHow's content to ensure thoroughness and accuracy. Jennifer holds a JD from Indiana University Maurer School of Law in 2006. There are 13 references cited in this article, which can be found at the bottom of the page. This article has been fact-checked, ensuring the accuracy of any cited facts and confirming the authority of its sources. This article has been viewed 105,171 times. Learn more...

Hindi is one of the official languages of India, with more than 545 million speakers. This Indo-Aryan language is written using the Devanagari script. [1] X Research source The Devanagari alphabet is written from left to right and top to bottom in horizontal lines. The alphabet includes both consonants and vowels. The language also includes more than a thousand conjunct letters, which are used to express clusters of consonants. [2] X Research source

Forming Individual Letters

Step 1 Download a chart of Devanagari letters.

  • The University of North Carolina has a full chart of all the Devanagari letters available at https://taj.oasis.unc.edu/Hindi.Less.25/wrtingsys.htm . Another chart with the letters divided into pronunciation groups is available at https://www.omniglot.com/writing/devanagari.htm .
  • Practice a small group of 5 or 6 letters for a few minutes each day. When you can write those letters automatically, move on to the next group of letters. Remember to go back and review the letters periodically so you don't forget what you've learned.

Step 2 Start with short vowels.

  • The strokes that you make are important. Doing them correctly and in order will make it easier when you start connecting letters together to write words. Your letter chart may outline the strokes to be made, or you can search online for other sources that give you the correct ordering of the strokes for each letter.
  • The horizontal line at the top of each letter is always the last stroke to finish the letter. When you practice, try to keep the letters close to the same size, so this line is always at roughly the same height.

Step 3 Extend short vowel letters to make long vowels.

  • For example, अ is a short a , which has a sound similar to the a in the English word "about." Add another vertical line after the first to make a long a , आ. This vowel has a sound similar to the a in the English word "father."

Step 4 Practice dependent and independent forms of vowels.

  • All consonants are attached to a short a , unless specified otherwise. Therefore, the short a , or अ, does not have a matra , or dependent form.
  • Each vowel's matra is 1 or 2 strokes appended to the consonant the vowel is attached to. For example, the matra for a long a is ा (with the circle showing where the consonant should go). A long a attached to the letter sa would look like this: सा.

Step 5 Learn consonants after you've mastered vowels.

  • You might also practice the consonant with the different vowel matras, so you know how to write these syllables. Since Hindi is a phonetic language, this will help you when you start reading and writing words.

Step 6 Use a script tutor to improve your writing.

  • The script tutor available at https://www.hindibhasha.com/ is recommended by many university language departments for learning Devanagari script.

Creating Short Words

Step 1 Form your letters along a

  • For some letters, such as the short a , the line isn't over the entire letter. Keep this in mind when you're connecting multiple letters together. [9] X Research source

Step 2 Start with some of the most common words in Hindi.

  • For example, a Hindi word most people are familiar with is "namaste." This greeting, written in the Devanagari script, is नमस्ते.
  • Writing polite words and phrases is also important. For example, if you wanted to say "thank you" in a letter, you would write धन्यवाद.

Step 3 Use a children's song to learn parts of the body.

  • You can find the words and script on many language learning websites. For example, many of the words for parts of the body included in the song are available at https://blogs.transparent.com/hindi/hindi-vocabulary-for-body-parts/ . You can also use a Hindi-English dictionary to find translations for the words you need.

Step 4 Label items around your home to increase your vocabulary.

  • Start with a handful of large objects. Once you've committed them to memory, you can add a few more. You might also go from a large object to a small object. For example, you could label your bed (बिस्तर), then later add words for "pillow" or "blanket."
  • The University of North Carolina has an extensive introductory program on Hindi and the Devanagari script available online for free at https://taj.oasis.unc.edu/ . This program includes lessons on Hindi grammar and vocabulary, as well as listening exercises and quizzes to test your knowledge. Many of the vocabulary words can be used to label items around your home.

Writing Full Sentences

Step 1 Use subject-object-verb word order.

  • For example, in English, you might say "these tomatoes are cheap." However, the Hindi sentence would read "ये टमाटर सस्ते हैं।" The literal translation would be "these tomatoes cheap are."

Step 2 Punctuate sentences as you would in English.

  • If you use a period rather than the purn viraam , most Hindi readers and speakers will understand the mark to mean the same thing.
  • Hindi does not have a separate mark to indicate a space between words. Simply type a space as you would in a language, such as English, that uses the Latin alphabet.

Step 3 Practice writing some basic questions.

  • For example, to write "What is your name?" you would write: "आपका नाम क्या है?" This literally translates to "Your name what is?"

Step 4 Read in Hindi to become more familiar with script.

  • Colorado State University has an extensive list of Hindi resources on the internet available at http://www.cs.colostate.edu/~malaiya/hindilinks.html .
  • Reading children's books is also a good way to become more familiar with the language and learn simple words and phrases. Check the Learning Hindi website for links to digital files of children's books that you can download for free.

Step 5 Connect with native speakers to practice.

  • You can also read and write in various forums and social networks for native speakers and students learning the Hindi language. For example, Reddit has a Hindi language forum available at https://www.reddit.com/r/Hindi/ .

Practice Translations and Answers

write creative writing in hindi

Community Q&A

Community Answer

You Might Also Like

Say I Love You in Urdu

  • ↑ https://www.omniglot.com/writing/hindi.htm
  • ↑ https://www.omniglot.com/writing/devanagari.htm
  • ↑ https://taj.oasis.unc.edu/Hindi.Less.25/wrtingsys.htm
  • ↑ https://www.ashtangayoga.info/sanskrit/devanagari/short-vowels/
  • ↑ https://www.ashtangayoga.info/sanskrit/devanagari/long-vowels/
  • ↑ https://www.ashtangayoga.info/sanskrit/devanagari/
  • ↑ https://www.omniglot.com/language/phrases/hindi.php
  • ↑ http://mylanguages.org/multimedia/hindi_audio_body.php
  • ↑ http://mylanguages.org/multimedia/hindi_audio_objects.php
  • ↑ https://taj.oasis.unc.edu/Hindi.Less.01/grammar.html
  • ↑ https://www.omniglot.com/language/articles/devanagari.htm
  • ↑ https://taj.oasis.unc.edu/Hindi.Less.01/grammar02.html
  • ↑ http://www.cs.colostate.edu/~malaiya/hindilinks.html

About This Article

Jennifer Mueller, JD

  • Send fan mail to authors

Reader Success Stories

Ruby Zamadhii

Ruby Zamadhii

Jan 16, 2019

Did this article help you?

write creative writing in hindi

May 16, 2019

Am I a Narcissist or an Empath Quiz

Featured Articles

Deal with Friendship Problems at School

Trending Articles

Everything You Need to Know to Rock the Corporate Goth Aesthetic

Watch Articles

Cook Fresh Cauliflower

  • Terms of Use
  • Privacy Policy
  • Do Not Sell or Share My Info
  • Not Selling Info

Don’t miss out! Sign up for

wikiHow’s newsletter

  • Photogallery
  • JEE Main Result
  • Sarkari Naukri
  • UP Police Vacancy 2023: यूपी पुलिस की 60,000+ पदों के लिए भर्ती शुरू, इन युवाओं को मिलेगा मौका
  • यहां कॉन्स्टेबल के करीब 6,000 पदों पर भर्ती, 8वीं और 10वीं पास कर पाएंगे अप्लाई
  • IPC And CrPC: आसान भाषा में जानें क्या है इंडियन पीनल कोड और क्रिमिनल प्रोसीजर कोड के बीच अंतर?
  • पटना हाई कोर्ट में जज की भर्ती, Law ग्रेजुएट्स को सरकारी नौकरी का मौका, आज से करें अप्लाई
  • Christmas Day
  • UPSC NDA 2024
  • UP Police Vacancy 2023
  • Rajasthan Board Exam 2024
  • Career Expert Advice
  • Tips For Good Writing Skills, How To Improve Writing Skills

Writing Tips: लिखने का शौक है तो इन बातों का रखें ध्‍यान, बढ़ेगी राइटिंग स्किल्स

Writing tips for beginners: एक अच्‍छा लेख लिखने का मतलब भी वही होता है कि कम से कम शब्दों में ज्यादा से ज्यादा और जानकारी के बारे में बताना। इसलिए आज हम बताएंगे कि लेख लिखते समय किन बातों का ध्‍यान रखें।.

  • राइटिंग स्किल्स के लिए कौन-सी टिप्स हैं जरूरी?
  • क्लियर और फैक्ट के साथ करें शुरुआत
  • जानें लिखने का सही तरीका

woman-writing-book-back-view

रेकमेंडेड खबरें

बच्ची को देख बस ड्राइवर ने रोका वाहन, सड़क पार करने के बाद मासूम ने जो किया वह दिल को छू लेगा

write creative writing in hindi

Developing Hindi Writing Skills with Creative Writing

The ability to write in Hindi is a valuable skill that can open up many career and educational opportunities. With a large population of Hindi speakers in India and across the world, having a good command of the language can help you to communicate more effectively and efficiently. Whether you are a student, business person, or someone looking to brush up on their Hindi skills, developing your Hindi writing skills with creative writing can be a great way to practice and improve.

Creative writing is a great way to explore the language, learn new words, and express yourself in a unique way. With creative writing, you can develop your Hindi writing skills by learning how to structure your sentences, how to use tenses correctly, and how to effectively use descriptive language. This type of writing also helps you to better understand the nuances of the language.

When it comes to writing creatively in Hindi, it is important to start small. You can begin by writing short stories, poems, or even journal entries. This is a great way to familiarize yourself with the language and practice your writing skills. As you become more comfortable with the language, you can move onto larger and more complex pieces.

In addition to writing creatively, there are other ways to hone your Hindi writing skills. Reading works in Hindi is a great way to gain insight into the language and its various forms. Reading works by well-known authors can help you to develop an understanding of the language and its structure. Additionally, reading works in Hindi can help you to understand how to use tenses and other grammar rules correctly.

Finally, it is important to have a good grasp on the vocabulary of Hindi. In order to effectively communicate in Hindi, you must understand the words and phrases in the language. You can learn new words and phrases by reading works in Hindi, conversing with native speakers, and studying from a dictionary or other language learning resource.

By engaging in creative writing and other activities to improve your Hindi writing skills, you will be able to communicate more effectively in the language. Whether you are a student, business person, or just someone looking to brush up on their Hindi skills, developing your Hindi writing skills with creative writing can be a great way to practice and improve.

Related Posts

write creative writing in hindi

A Beginner’s Guide to Learning Hindi

write creative writing in hindi

Reasons to Learn Hindi: A Beginner’s Guide

write creative writing in hindi

25,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today

Here’s your new year gift, one app for all your, study abroad needs, start your journey, track your progress, grow with the community and so much more.

write creative writing in hindi

Verification Code

An OTP has been sent to your registered mobile no. Please verify

write creative writing in hindi

Thanks for your comment !

Our team will review it before it's shown to our readers.

write creative writing in hindi

  • How-To guides /

हिंदी कंटेंट राइटर कैसे बनें?

' src=

  • Updated on  
  • जनवरी 30, 2023

write creative writing in hindi

लेखन एक कला है और ये कला किसी भी भाषा में क्यों न हो विचार और लफ्ज़ो का सटीक इस्तमाल महत्व रखता है। अगर आप इस कला को समझते हैं, तो आप भी कंटेंट राइटर बन सकते हैं। डिजिटल युग के साथ-साथ कंटेंट्स राइटर्स की मांग भी बढ़ रही है, क्योंकि आज के समय में इंटरनेट मार्केटिंग के माध्यम से ही लोग अपने व्यापार और अपनी कला का ऑनलाइन प्रमोशन करते हैं। यह सब करने के लिए आपका लिखा हुआ कंटेंट बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। जिसको निभाता है एक कंटेंट राइटर।

जैसा कि हमने बात की के लेखन की कला किसी भी भाषा में हो लेकिन शब्दों का इस्तमाल सही जगह पर होना आवश्यक है जिसमें और भी कई फैक्टर्स आ जाते हैं। तो इस ब्लॉग में मूलतः हम हिंदी भाषी लेखन की बात करेंगे। तो अगर आप एक हिंदी कंटेंट राइटर बनना चाहतें है तो ये ब्लॉग आपके लिए है। हमारा यह ब्लॉग आपके सपनों को पूरा करने में अवश्य मददगार साबित होगा।

This Blog Includes:

कंटेंट राइटिंग क्या है, कंटेंट राइटर कौन होते हैं, कंटेंट राइटर क्यों बनें, कंटेंट राइटर के प्रकार, हिंदी कंटेंट राइटर बनने के लिए ज़रूरी स्किल्स, हिंदी कंटेंट राइटर बनने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड, दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज, भारतीय टॉप युनिवर्सिटीज़, कंटेंट राइटर बनने के लिए योग्यता, यूके के लिए आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज़, करियर के अवसर, कंटेंट राइटर स्कोप और सैलरी.

कंटेंट राइटिंग का मतलब होता है लेखन द्वारा किसी भी विषय से संबंधित आवश्यक जानकारी देना। कंटेंट राइटिंग अलग-अलग प्रकार की हो सकती है जैसे- ब्लॉग लिखना, पॉडकास्ट के लिए स्क्रिप्ट लिखना, यूट्यूब के लिए लिखना, अखबार या मैगज़ीन के लिए आर्टिक्ल लिखना आदि।

लिखने की कला और भाव दोनों इसपर निर्भर करते है कि आपकी टारगेट ऑडियंस कौन है। तो अगर आप अखबार के लिए एक आर्टिकल लिख रहे है तो आपका ध्यान उस आर्टिकल के टॉपिक और पढ़ने वाले की समझ को मद्दे नज़र रखकर होना चाहिए। इसी वजह से हर फील्ड के लिए एक अलग माइंड सेट और कला की आवश्यकता होती है जो एक कंटेंट राइटर समझ सकता है। ऐसे ही Hindi Content Writer के लिए हिंदी के शब्दों का सही जगह सही उपयोग होना महत्व रखता है जिससे कंटेंट की वैल्यू बढ़ जाती है।

आज के युग में जहां हर चीज़ डिजिटल दिखाई पढ़ती है। हर व्यक्ति अपनी हर समस्या का निवारण अपने फ़ोन या कंप्यूटर पर देखता है। अगर आपको कहीं जाना भी है तो आप किसी से रास्ता पूछने के बजाए अपने फ़ोन पर सर्च करके लोकेशन फॉलो करके पहुंच जाते हैं। इंटरनेट पर हर समस्या का निवारण हो जाता है। जिसमें एक कंटेंट राइटर की भूमिका सबसे अधिक है।

जब आप किसी टॉपिक पर सर्च करते है तो आपको लोगो के द्वारा लिखा कंटेंट मिलता है जिसको देख कर आपको अंदाज़ा लग पाता है कि आखिर विषय की गहराई क्या है। वह रिसर्च दरहसल पहले ही किसी ने विस्तार से रिसर्च कर आपको लेखन द्वारा आसान भाषा में समझा दिया है। यह काम एक कंटेंट राइटर द्वारा किया गया होता है, जिसके जरिए आपको सही समय पर सही और सटीक जानकारी झट से मिल पाती है।

भाषाओं की अगर बात की जाए तो एक कंटेंट राइटर का अपनी भाषा पर अच्छी पकड़ होना आवश्यक है। Hindi Content Writer की बात करें तो एक हिंदी कंटेंट राइटर को अपनी भाषा पर सही पकड़ होना अनिवार्य होता है। क्योकि मात्राओं का हेर फेर पढ़ने वाले को गलत जानकारी की और लेकर भी जा सकता है।

Hindi Content Writer क्यों बनें इसके मुख्य कारण नीचे दिए गए हैं-

  • डिजिटल मीडिया और टेक्नोलॉजी के लगातार बढ़ते ग्राफ के साथ साथ एक राइटर की मांग भी बढ़ती जा रही है।
  • क्रिएटिव फील्ड होने के कारण आप इसमें बेहतर जानकारी के साथ खुदको एक्सप्लोर भी कर सकते है और बेहतर विकल्प चुन सकते है।
  • जितना ज़्यादा पढ़ेंगे और लिखेंगे उससे आपके शब्दों का चयन और उसे बेहतर तरीके से इस्तमाल करने की कला दिन ब दिन बढ़ती जाती है।
  • अपनी कला के दम पर आप दुनिया की किसी भी फील्ड में आसानी से नौकरी पा सकते है क्योकि हर जगह एक अच्छे लेखक की ज़रूरत होती है।
  • कोरोना काल में ऑफिस न जा पाने के कारण जहां कई लोगों ने अपनी नौकरियां खोई है। एक कंटेंट राइटर को अपना काम दर्शाने के लिए कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है। वो घर रहकर भी अपना सारा काम उसी कलात्मक अंदाज़ से पूरा कर सकता है।
  • तनख्वा की चर्चा करें तो मालूम पड़ेगा की जैसे जैसे आपका वर्क एक्सपीरियंस बढ़ता जाता है आपकी सैलरी भी बढ़ती जाती है। ज़रूरत है सिर्फ कला को निखारने और विषयो पर सही चर्चा की।

जैसा की हमारी पहली चर्चा में हमने बताया की राइटर कई प्रकार के होते है, जिनकी लिस्ट कुछ इस प्रकार हैं: 

  • स्क्रीनराइटर
  • कंटेंट राइटर
  • रिसर्च राइटर
  • फाइनैंनशियल राइटर
  • स्टोरी राइटर /नॉवलिस्ट
  • अकैडमिक्स राइटर

हर क्षेत्र में उचाई कि तरफ बढ़ते हुए कुछ ज़रूरी स्किल्स की आवश्यकता होती है जो उस व्यक्ति को उस क्षेत्र के काबिल बनाती है और भविष्य में आगे ले जाती है। उसी तरह हिंदी कंटेंट राइटर के लिए भी कुछ स्किल्स आवश्यक हैं जो उसे एक बेहतर Hindi content writer बनाने में सहायक होती है। आइए जानते हैं कौनसी ऐसी स्किल्स है जो Hindi content writer बनने के लिए आवश्यक मानी गई हैं-

  • विषय के बारे में गहरी जानकारी
  • 2 या 3 भाषाओं में प्रवीणता
  • कंप्यूटर की बेसिक जानकारी
  • प्रेज़ेंटेशन स्किल्स
  • डिजिटल मार्केटिंग (SEO और वर्डप्रेस की जानकारी) 
  • रिसर्च स्किल्स
  • कम्युनिकेशन स्किल्स  
  • प्रूफ रीडिंग स्किल्स
  • क्वालिटी कंटेंट प्रदान करना
  • टारगेट ऑडियंस को समझना 
  • स्टोरी कुकिंग  
  • ऑब्ज़र्वेशन स्किल्स

Hindi content writer बनने के लिए यहां नीचे स्टेप बाय स्टेप गाइड दिया गया हैं जो कुछ इस प्रकार हैं:

  • स्टैप 1 – बेसिक एजुकेशन: किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से अपनी बेसिक ( 10+2 ) शिक्षा पूर्ण करें । 
  • स्टेप 2 – इंटरस्ट को पहचानें: अपने इंटरस्ट को पहचानें कि आप इस फील्ड में क्यों जाना चाहते हैं। आपके अंदर ऐसी कौन सी ख़ूबी या स्किल्स हैं जो राइटर बनने को प्रोत्साहित करती हैं। 
  • स्टेप 3 – ग्रेजुएशन पूरी करें: अपने इंटरस्ट को पहचान लेने के बाद अब बारी आती है लेखन शिक्षा लेने की। इसके लिए छात्र BJMC (बैचलर ऑफ़ जर्नलिस्म एंड मास् कम्युनिकेशन) कर सकते हैं। ग्रेजुएशन के बाद अगर छात्र चाहें तो MJMC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिस्म एंड मास कम्युनिकेशन ) भी कर सकते हैं। जर्नलिज़्म में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन करने के अलावा, छात्र M.A भी कर सकते हैं। M.A के लिए क्रिएटिव राइटिंग या प्रोफ़ेशनल राइटिंग विषय चुन सकते है। अगर विद्यार्थी लिटरेचर में M.A करेंगे, तो भी राइटिंग स्किल्स बेहतर होने की संभावना है । पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद विद्यार्थी लेखन से जुड़े विषयों में PhD भी कर सकते हैं, जिसे पूरा होने में लगभग 4 से 6 साल का वक्त लग सकता है। 
  • स्टेप 4 – सही इंटर्नशिप ढूँढे: पढ़ाई पूरी करने के बाद अब इंटर्नशिप की बात आती है। इसके लिए विद्यार्थी किसी मीडिया हाउस में इंटर्न के रूप में काम सीख सकते हैं। विद्यार्थी चाहें तो किसी न्यूज़ पेपर, मैगज़ीने के ऑफिस में जा सकते हैं या फिर किसी कॉर्पोरेट कंपनी से भी जुड़ सकते हैं और बात हो इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की तो आप किसी भी प्राइवेट FM चैनल या फिर किसी भी न्यूज़ चैनल के साथ भी जाकर इंटर्नशिप कर सकते हैं। इंटर्नशिप करने से आप-अपनी किताबी दुनिया की जानकारी को रियल दुनिया से मिलते हुए देख पाएंगे। इंटर्नशिप के दौरान आपको किसी कंपनी के काम करने का तरीका समझ आएगा और कुछ रचनात्मक लिखने के लिए बहुत से मौके भी मिलेंगे । इस तरीके से इंटर्नशिप करने से राइटिंग स्किल्स तो बढ़ेगी ही, उसके साथ-साथ जॉब के दौरान आने वाली मुश्किल परिस्थितियों को सँभालना भी आ जायेगा, जो आगे चलकर के आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा।
  • स्टेप 5 – इम्प्रूव राइटिंग स्किल्स: “ अभ्यास मनुष्य को पूर्ण बनता है ” किसी भी कला को तब-तक परिभाषित नहीं किया जा सकता, जब तक उसे तैयार करके सामने प्रस्तुत ना किया जाए। ऐसा ही लेखन के साथ भी होता है। इसलिए जिस पल आपको लगे कि आप एक अच्छे लेखक बनना चाहते हैं, उसी पल से लिखना शुरू कर दीजिए। जितना ज़्यादा आप लिखेंगे उतना आपकी स्किल्स में सुधार आएगा।
  • स्टेप 6 – अच्छी नौकरी की तलाश करें: अच्छी कंपनी ढूँढे। कंटेंट राइटिंग की फील्ड का काम करने का तरीका बाकी सभी फील्ड से थोड़ा अलग होता है। इस फील्ड में जॉब का कोई फिक्स क्राइटेरिया नहीं होता। सब कुछ आपके इंटरेस्ट और क्रिएटिविटी पर निर्भर करता हैं। आपकी मनपसंद फील्ड में नौकरी मिलना आपकी राइटिंग स्किल्स पर निर्भर होता है। लेकिन अगर आप किसी ऑफिस में बैठकर काम नहीं करना चाहते हैं तो एक फ्रीलान्स कंटेंट राइटर के तौर पर वेबसाइट्स और ब्लोग्स के लिए ऑनलाइन काम कर सकते हैं।

हिंदी कंटेंट राइटर बनने के लिए कोर्सेज और यूनिवर्सिटीज़

उज्ज्वल भविष्य के सुनहरे दरवाज़े को खोलने के लिए शिक्षा बहुत कीमती पूँजी है। अच्छी पढ़ाई के लिए सही जगह और सही कोर्स चुनना एक महत्वपूर्ण और चिंता का विषय है। चलिए जानते हैं भारतीय और विदेश की यूनिवर्सिटीज़ के बारे में जो कंटेंट राइटर कोर्स ऑफर करती हैं। 

यहां विदेश में कंटेंट राइटिंग की पढ़ाई करने के लिए कुछ युनिवर्सिटीज़ की लिस्ट नीचे दी गयी हैं:

आप  AI Course Finder  की मदद से भी अपने इंटरेस्ट   के अनुसार अपनी पसंद के कोर्सेज   का चयन कर सकते हैं।

चलिए जानते हैं भारतीय युनिवर्सिटीज़ के बारे में जहां आप कंटेंट राइटिंग का कोर्स कर सकते हैं-

  • हिन्दू कॉलेज
  • दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज
  • श्री कृष्णा आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज
  • महाराजा अग्रसेन कॉलेज
  • M S रामयियः कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स
  • श्री शारदा कॉलेज फॉर वीमेन (ऑटोनोमस)
  • रामकृष्णा मिशन विद्यामंदिर
  • बनारस हिन्दू युनिवर्सिटी
  • दिल्ली युनिवर्सिटी
  • मुंबई युनिवर्सिटी
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ जर्नलिज़्म एंड नई मीडिया, बैंगलोर
  • सिम्बायोसिस इंस्टिट्यूट ऑफ़ मीडिया एंड कम्युनिकेशन, पुणे
  • लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वीमेन, नई दिल्ली
  • स्कूल ऑफ़ कम्युनिकेशन, मनिपाल
  • कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स एंड कॉमर्स, नई दिल्ली

भारत का सबसे बड़ा यूनिवर्सिटी फेयर  UniConnect  जहां आपको घर बैठे ही मिलेगा टॉप विश्वविद्यालयों के रिप्रेजेंटेटिव्स से मिलने का मौका। अभी रजिस्टर करें।

स्किल्स के साथ ये कुछ योग्यताएं हैं जो एक Hindi Content Writer बनने के लिए आवश्यक साबित हो सकती है-

  • बैचलर्स डिग्री जो जर्नलिस्म या उससे मिलती जुलती फील्ड में होना अनिवार्य है।
  • डिजिटल मार्किट की टैक्टिक्स, जिसमें SEO, ईमेल मार्केटिंग और वेब एनालिटिक्स शामिल है।
  • बेहतरीन राइटिंग स्किल्स के साथ संवाद करने की शमता होना भी आवश्यक योग्यता का हिस्सा है।
  • लेखन में कम से कम तीन साल का एक्सपीरियंस।
  • वर्डप्रेस , वीब्ली जैसी साइट्स को इस्तमाल करना आना चाहिए।
  • विदेश में पढ़ने के लिए इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट जैसे IELTS, TOEFL , PTE के अंक अनिवार्य हैं।

क्या आप  IELTS / TOEFL / GMAT / GRE  में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन एक्साम्स   की बेहतरीन तैयारी के लिए  Leverage Live  पर रजिस्टर   करें और अच्छे अंक   प्राप्त करें।

आवेदन प्रक्रिया

Hindi Content Writer बनने के लिए नीचे आवेदन प्रक्रिया दी गई है-

  • कैंडिडेट को 12 साल की बेसिक एजुकेशन पूरी करनी होगी। 12th (किसी भी स्ट्रीम) pass करना आवश्यक है।
  • इस कोर्स करने के लिए सबसे पहले प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा। छात्र, राष्ट्रीय लेवल की परीक्षा जैसे IPU CET, DUET, SET, MET आदि के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • छात्रों को परीक्षा ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड के माध्यम से देनी होगी।
  • प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर छात्रों का विश्लेषण किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए गए छात्रों की एक मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।
  • कुछ कॉलेज ग्रुप डिस्कशन (GD) और पर्सनल इंटरव्यू के जरिए भी एडमिशन प्रदान करते हैं।

बैचलर्स डिग्री में एडमिशन लेने के लिए आपको UCAS पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। यहाँ से आपको यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होंगे। वहीं मास्टर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। फिर वहीं से ही छात्रों को यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेंगे।

  • यूजर आईडी से अकाउंट साइन इन करें और डिटेल्स भरें।
  • कोर्स करिकुलम और जरूरी योग्यता को चेक कर लें।
  • अपनी यूनिवर्सिटी के एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करें।
  • सबसे पहले आपको ईमेल या फ़ोन नंबर के द्वारा न्यू रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • अकाउंट वेरिफिकेशन के बाद अकाउंट लॉग-इन करके पर्सनल डिटेल्स (नाम, जेंडर, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म की तिथि) भरें।
  • अकादमिक डिटेल्स भरें और आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • अंत में एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें।
  • फिर अपना एप्लीकेशन फॉर्म जमा करें।
  • कुछ यूनिवर्सिटीज, सिलेक्शन के बाद वर्चुअल इंटरव्यू के लिए आमंत्रित करती हैं।

आकर्षक  SOP  और  LOR  में मदद के लिए Leverage Edu एक्सपर्ट्स से संपर्क करें, ताकि आपकी एप्लीकेशन बिना किसी परेशानी के जल्दी सेलेक्ट कर ली जाए।

नीचे दिए गए आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार हैं:

  • एकेडमिक ट्रांसक्रिप्ट
  • IELTS / TOEFL / GMAT / GRE आदि के स्कोर।
  • पासपोर्ट की स्कैन की गई कॉपी
  • SOP (स्टेटमेंट ऑफ पर्पस)
  • LOR (लेटर ऑफ रिकमेंडेशन)
  • CV/ रिज़्यूमे

छात्र वीजा पाने के लिए भी  Leverage Edu  विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

आइए इस क्षेत्र में उपलब्ध विभिन्न करियर अवसरों के बारे में जानें, हालांकि अक्सर लेखक सेल्फ-एम्प्लॉयड होते हैं। लेकिन इसके साथ-साथ अन्य करियर विकल्पों का पता लगाना एक अच्छा विचार है क्योंकि यह कुछ फाइनेंशियल सिक्योरिटी प्रदान नहीं करता है। लेखकों के लिए सबसे उपयुक्त कुछ नौकरियों में शामिल हैं-

  • कॉपी राइटिंग
  • प्रूफरीडिंग
  • वेब कंटेंट राइटर
  • फ्रीलांसर्स
  • स्क्रिप्ट राइटर

स्कोप की अगर बात की जाए तो एक राइटर हर फील्ड में फिट हो सकता है और अपनी क्रिएटिविटी को बढ़ा सकता है। तो अगर आप लिखने का शौख रखते हैं और HIndi Content Writer बनने का विचार रखते हैं तो आपको अपने आने वाले करियर में काफी अवसर देखने को मिलेंगे।

एक कंटेंट राइटर, अपने लेखन की कला से किसी भी फील्ड में अपनी जगह बना सकता है। हर फील्ड ,नौकरी की स्थिति, लेखक की भूमिका और एक्सपीरियंस के अनुसार एक Hindi content writer की सैलरी का पता लगाया जा सकता है। भारत में एक हिंदी कंटेंट राइटर की एवरेज सैलरी INR 3.20-4 लाख प्रति वर्ष है। एक लेखक अपनी एक नौकरी के साथ साथ ब्लॉग्स, आर्टिकल्स या किताब भी लिख सकता है और पैसे कमा सकता है। एक अनुभवी राइटर INR 5.80-6 लाख सालाना के हिसाब से कमा सकता है। फील्ड ,पोस्ट और जगह के अनुसार एक Hindi content writer की औसत सैलरी इस प्रकार है:

कंटेंट राइटर अपनी स्किल्स का इस्तेमाल क्रिएटिव्स, नरेशंस, आर्टिकल्स, रिपोर्ट्स, इंफॉर्मेटिव या कोई अन्य क्रिएशन को लिखने के लिए करते हैं। लेखक न केवल लिखते हैं बल्कि कंपनीज़ /क्लाइंट्स के लिए आर्टिकल्स , ब्लोग्स या मैन्युस्क्रिप्टस को एडिट और रिव्यु भी करते हैं।

सरल भाषा में कहें तो कंटेंट राइटिंग एक ऐसी कला हैं, जिसके माध्यम से लेखक किसी विषय को सरल भाषा में रीडर्स को विशेष विषय के बारे में सही ज्ञान और जानकारी प्रदान करता है। 

हाँ, कंटेंट राइटिंग में बहुत स्कोप है। हर नए बिज़नेस, वेबसाइट या किसी भी सर्विस प्रोवाइडर के लिए प्रमोशनल कंटेंट की जरूरत होती है। आज बड़ी से बड़ी कंपनियां भी कंटेंट राइटर को रिक्रूट करती हैं। 

Hindi content writer बनने के छात्र बैचलर ऑफ़ जर्नलिज़्म एंड मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन कर सकते हैं। ग्रेजुएशन के बाद अगर छात्र चाहें तो मास्टर ऑफ़ जर्नलिज़्म एंड मास कम्युनिकेशन या MA भी कर सकते हैं।

हमें उम्मीद है, कि आपको Hindi content writer का यह ब्लॉग पसंद आया होगा। यदि आप अपनी राइटिंग स्किल्स और बेहतर करने के लिए विदेश जाकर क्रिएटिव राइटिंग कोर्स करना चाहते है तो आज ही Leverage Edu एक्सपर्ट्स को 1800 572 000 पर कॉल करके 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें।  

' src=

Team Leverage Edu

प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें

अगली बार जब मैं टिप्पणी करूँ, तो इस ब्राउज़र में मेरा नाम, ईमेल और वेबसाइट सहेजें।

Contact no. *

Very extreme and knowledgeable information, thanks for this blog.

आपका शुक्रिया, ऐसे ही हमारी वेबसाइट पर बने रहिए।

आपका आभार, ऐसे ही हमारी वेबसाइट पर बने रहिए।

browse success stories

Leaving already?

8 Universities with higher ROI than IITs and IIMs

Grab this one-time opportunity to download this ebook

Connect With Us

25,000+ students realised their study abroad dream with us. take the first step today..

write creative writing in hindi

Resend OTP in

write creative writing in hindi

Need help with?

Study abroad.

UK, Canada, US & More

IELTS, GRE, GMAT & More

Scholarship, Loans & Forex

Country Preference

New Zealand

Which English test are you planning to take?

Which academic test are you planning to take.

Not Sure yet

When are you planning to take the exam?

Already booked my exam slot

Within 2 Months

Want to learn about the test

Which Degree do you wish to pursue?

When do you want to start studying abroad.

September 2024

January 2025

What is your budget to study abroad?

write creative writing in hindi

How would you describe this article ?

Please rate this article

We would like to hear more.

Email your Message in हिन्दी...

Type in hindi, type in english, get in hindi.

  • English To Hindi Typing
  • FREE English to Hindi Translation
  • Hindi Alphabet
  • Learn Hindi
  • Hindi Keyboard
  • Languages Of India

Continue Typing ON SAFE MODE - (Unable to fully load Google Transliteration). Additional options appear here once you hit Space Bar.

Special Characters:

Independent vowels:, dependent vowels:, consonants:, additional consonants:, devanagari digit:.

Subscribe our Channel and Watch How to Type in Hindi Online

Word or two about our Hindi tool:

Features you should know:.

For example, typing "Aap Kasai hai?" becomes "आप कैसे हैं?" .
  • Use the backspace key or click on any words to get more choices of words on a dropdown menu.
  • Press (Ctrl + G) together to toggle (switch) between English and Hindi language.
  • Any text you type on the above text area is automatically saved on your computer for a week. This is useful in the event of a crash or sudden shutdown of your computer.
  • Easily copy or download Hindi text on your computer or mobile devices.
  • You can insert special characters (e.g. ।, ॐ, ॥, ॰) and many other Hindi characters by clicking on the help button - which is located just below the bottom right corner of the typing text area.
  • You can also send email in Hindi to your friends and family for FREE.
  • Finally, if you like to support us then please donate or buy us a coffee at ko-fi.com .

Hindi got its name from the Persian word Hind, which means ”land of the Indus River”. It is spoken by more than 528 million people as a first language and around 163 million use it as a second language in India, Bangladesh, Mauritius and other parts of South Asia.

Hindi is written with the Devanagari alphabet , developed from the Brahmi script in the 11th century AD. It contains 36 consonants and 12 vowels . In addition, it has its own representations of numbers that follow the Hindu-Arabic numeral system.

  • 14 Independent Vowels (१३ स्वर):  अ, आ, इ, ई, उ, ऊ, ए, ऐ, ओ, औ, अं, अः, ऋ, ॠ
  • 36 Consonants (३६ व्यंजन):  क, ख, ग, घ, ङ, च, छ, ज, झ, ञ, ट, ठ, ड, ढ, ण, त, थ, द, ध, न, प, फ, ब, भ, म, य, र, ल, व, श, ष, स, ह
  • 3 Joint Words (संयुक्त अक्षर):  क्ष, त्र, ज्ञ
  • Full Stop (पूर्ण विराम):  ।
  • Numbers in Hindi (हिंदी में नंबर) :  १, २, ३, ४, ५, ६, ७, ८, ९, ०, .

To give you an example, if you type in "Swagatam" it will be converted to "स्वागतम्" .

Additionally, you will get a list of matching words on the dropdown menu when you press backspace or click on the word.

Our Hindi transliteration also supports fuzzy phonetic mapping. This means you just type in the best guess of pronunciation in Latin letters and our tool will convert it into a closely matching Hindi word.

Hindi transliteration is a process of phonetically converting similar-sounding characters and words from English to Hindi. For Example, you can type in " Aap kaise hain? " in Latin to get " आप कैसे हैं? ".

You can use our online Hindi input tool to transliterate unlimited Hindi words for FREE. Our online software is supported on both desktop and mobile devices such as Apple iPhone , Xiaomi Redmi Note , Samsung and more.

Hindi translation is a process of converting word or sentence from one language to Hindi and vice versa. For instance, typing " Hindi is spoken by 366 million people across the world. " in English will be translated into " दुनिया भर में ३६६ मिलियन लोगों द्वारा हिंदी बोली जाती है। ".

Our site uses machine translation powered by Google. You can use our online software to translate English to Hindi , Hindi to English , Hindi to Marathi , Hindi to Malayalam and many other languages for FREE.

Additionally, you can seek help from a professional translator for accurate translation. Use this link to order a professional translation by a human translator.

Hindi Unicode is a set of unique numeric values that is assigned to display Hindi characters , letters, digits and symbols. You can view the complete set of Hindi Unicode Character Code charts by visiting The Unicode Consortium .

Hindi Keyboard Layout with Kurti Dev font mapping.

Fig 1. Hindi Keyboard Layout for Kurti Dev and Delvys Font

Kurti Dev Font Keyboard Layout with Dark Background Theme

Fig 2. The Hindi Keyboard Layout for Devanagari Kurti Dev Font

write creative writing in hindi

22 Literary Magazines in Hindi – Publish Poetry, Short Stories, and Non-fiction Online

Namrata

  • December 5, 2021
  • 24 Comments

Introduction

Magazines in Hindi

Literary magazines are an important part of any literary landscape and are a great medium of exposure. This is especially true for writers of poetry, short stories, and other short-form writing. Hindi has had its own tradition of literary magazines, with some like Hans dating back to the pre-independence era.

If you write in English, you can check our blog post on  getting published  that has a list of literary magazines and ezines. If you write in Hindi or any other Indian language, this post will help you find multiple platforms for publishing an article, essay, short story, book review, or poem. Feel free to bookmark this page and share it with fellow writers.

satkhol

Why should you send your work to Hindi literary magazines?

Getting published in literary magazines in Hindi magazines can be a good way to build an audience and your Author’s bio. The feedback from the editors helps you improve your writing. Seeing your work published and read by global audiences boosts your confidence as a writer.

How should you submit your writing to literary magazines in Hindi?

Most literary magazines in Hindi have very specific requirements in terms of font size, type, spacing, and file format for submission. You can go through their submission guidelines at length before sending in your work. Do not hesitate to reach out to the editorial team on the email ids shared in case you have any doubts. It is always better to be clear than have a rejection for minuscule reasons like submission not being in the right format.

Let us take a look at the various ezines & literary magazines in Hindi where you can submit your work. Before we share the list of literary magazines in Hindi where you can submit your short stories/poems/ essays/ book reviews, a few quick points:

  • The magazines/journals have been listed in random order. The serial number does not highlight their rank of preference.
  • All the below-mentioned literary magazines in Hindi accept submissions only in Hindi. In some cases, they accept translations too but those also need to be in English.
  • At the time of publishing this article, all the mentioned literary magazines in Hindi did not have any submission fees unless specifically mentioned (sometimes in the case of annual print editions). However, that is subject to change at the discretion of the editorial team of the respective literary magazines in Hindi.
  • Most of the literary magazines in Hindi accept short stories across genres, however, some are specific to certain genres and themes of their issues. These have been highlighted in their respective cases below.
  • Currently, we have included only the literary magazines in Hindi which accept submissions from writers based in India and South Asia in general. In the future, we might come up with a similar list for international submissions also.
  • Most of the literary magazines in Hindi have submission periods during which they are open to submissions and the rest of the year, they are not. Do read the submission guidelines before submitting.
  • Last, but not least, the list is dynamic and we will keep updating it from time to time. In case you feel we have missed out on any of your favorites, do let us know in the comments.

This list of literary magazines in Hindi is not just a great place to publish. These are also great places to read good writing.

List of Literary Magazines in Hindi to submit your work

Sahitya amrit.

Established by veteran writer Pundit Vidyaniwas Mishra, Sahitya Amrit boasts of a huge circulation among government offices, public sector companies & banks, ministries, schools, and colleges across India.

  • How to submit: Write to [email protected]
  • Home Page: Sahitya Amrit
  • Genre: Fiction, Nonfiction, and Poetry.
  • Compensation: Yes, only if your submission gets shortlisted.
  • Submission Charges: Nil

Sahitya Akademi

Established in the year 1954, Sahitya Akademi is India’s central institution for literary dialogue, publication, and promotion. The journal gets published in 24 regional languages, including English.

  • How to submit: Write to [email protected]
  • Home Page: ..:: SAHITYA : Journal::.. (sahitya-akademi.gov.in)
  • Genre: Fiction and Nonfiction.

Hindinama was launched as a platform to promote Hindi literature and has now grown into a robust literary magazine in Hindi branching out on various platforms like Instagram, Twitter, Facebook, and YouTube using different forms of storytelling and poetry recitation.

  • How to submit: Please visit हिन्दीनामा – रचना भेजें (hindinama.in)
  • Genre: Fiction, Nonfiction, Book Reviews, and Poetry.
  • Compensation: Nil

With over 2 million monthly online readers, Rekhta is famous among lovers of Hindi and Urdu poetry.

  • How to submit: Write to [email protected]
  • Home page: Urdu Poetry, Urdu Shayari of Famous Poets – Rekhta
  • Genre: Poetry

satkhol

Hindinest is a platform that invites submissions from writers in English and Hindi all throughout the year.

  • How to submit: www.hindinest.com/contri.htm
  • Genre: Fiction, Nonfiction, and Essays
  • Categories: Humor, Poems, Recipes, Children Stories, Fiction, Drama, Satire, and creative works relating to Family Matters, Travels, Health, Social Issues, Personal Experiences, Religion, Philosophy, Parenting, Films, Politics and Economy, Tribes, Architecture, Dances, Festivals, etc.
  • Languages accepted: English and Hindi
  • Compensation: Depends on the quality of writing. Solely at the discretion of the magazine.

{Here’s a list of 14 Hindi Book Publishers in India }

Pravakta.com

Pravakta.com is a current affairs ezine that has a separate literary segment hosting works by writers of both fiction and nonfiction.

  • How to submit: लेख भेजें – Pravakta.Com | प्रवक्‍ता.कॉम
  • Genre: Fiction, Nonfiction, Book Reviews, Ghazals, and Poetry
  • Compensation: N.A.

Amar Ujala is a leading newspaper in India that accepts submissions for its literary section.

  • How to submit: Register yourself HERE .
  • Home Page: Hindi News (Hindi News): Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today (Hindi News) (amarujala.com)
  • Categories: Poetry, Articles, Book Reviews, Stories, etc.
  • Languages accepted: Marathi | Kannada| Tamil | Malayalam|Telugu| Bangla| Gujarati| English

Navbharat Times

Navbharat Times is a household name since its inception in 1946.

  • How to submit: Send your submissions HERE .
  • Home Page: Hindi News: Latest News in Hindi, हिन्दी न्यूज़, Breaking News, लेटेस्ट हिंदी न्यूज़, Hindi Khabar, हिंदी खबरें, ब्रेकिंग न्यूज़ | Navbharat Times – Navbharat Times (indiatimes.com)
  • Categories: Articles, Poems, Stories, Opinions, etc.

Founded by Premchand in 1930, this literary magazine in Hindi had Mahatma Gandhi on its editorial board during that time.

  • How to submit : Hanshindimagazine – Grow Your Knowledge
  • Genre: Fiction and Poetry

Founded in 1975 by Sitaram Seksaria and Bhagirath Kanodia, Vagarth has a special place in the Hindi literary world.

  • How to submit : वागर्थ | (bharatiyabhashaparishad.org)
  • Genre: Fiction, Nonfiction, and Poetry

Abhivyakti is a monthly literary magazine in Hindi that invites submissions from writers and poets on a regular basis.

  • How to submit : Write to [email protected]
  • Home Page: expression : suruchi ki – based on indian literature, culture, art and philosophy, the first web magazine of hindi published regularly since 2000 (abhivyakti-hindi.org)

This Hindi magazine with over 42 quarterly editions is loved across age groups for its content.

  • How to submit : About Tadbhav Hindi Magazine .

An online portal that strives to provide a global forum for aspiring writers, poets, photographers, short filmmakers, and literary fans.

  • How to submit : Online Platform for Artists | Free Online Portfolio Website | Tumbhi.com

{If you are interested in Translations, check out this Interview with Arunava Sinha }

satkhol

Founded by Vaani Murarka and Vinod Tiwari in 1997, Kaavyaalaya publishes audio and visual editions of the poems along with print versions.

  • How to submit: काव्यालय| Kaavyaalaya: House of Hindi Poetry

Hindikunj is a Hindi literary web portal with over 1.5 Lakh visitors per month.

  • How to submit: Write to [email protected]
  • Home Page: हिन्दीकुंज,Hindi Website/Literary Web Patrika (hindikunj.com)

Established in 2008, a monthly literary magazine in Hindi Pakhi continues to be loved by Hindi literary enthusiasts.

  • How to submit: Write to [email protected]
  • Home Page: Pakhi
  • Categories: Articles, short stories, book excerpts, satire, poems

{Looking for a Literary Agent? Meet the Top 13 Literary Agents in India }

Womensweb Hindi

Since its inception in 2010, womensweb. in has worked hard to make a difference by supporting women writers and their creativity.

  • How to submit: Social login – Women’s Web: For Women Who Do (womensweb.in)
  • Genre: Book reviews, Fiction, Nonfiction and Poetry

Kavishala as the name suggests is a literary magazine in Hindi for poets.

  • How to submit: Get published by Kavishala

A name that holds childhood memories for most of us, the Hindi magazine Poshampa evokes the same feeling of tenderness and joy with its contents.

  • How to submit: Login | Posham Pa

Pratilipi is a website that has been successfully catering to the needs of literary fans. The magazine accepts entries in Bangla, Gujarati, Hindi, Kannada, Malayalam, Telugu, English, Urdu, Punjabi, and Odia.

  • How to submit: Unsolicited entries for the magazines can be sent to [email protected] or   [email protected]
  • Home Page: Pratilipi – Read stories and write your own
  • Genre: Fiction, Nonfiction, and Poetry only

ISRGKB is a popular online portal where one can write and get paid for sharing opinion-based articles, reviews, and other such essays.

  • How to submit: Earn Money Online by Writing Articles Online in India – Isrg KB (isrgrajan.com)
  • Genre: Nonfiction only
  • Categories:  750 words based on topics including How-To, Lifestyle, Health, Tours & Travels, Education, Sociocultural, Economy & Finance, Apps & Games, Entertainment, Science & Technology, Politics, Interviews, Reviews, Sports and other miscellaneous topics.
  • Compensation: Depends on the word limit

satkhol

Surwala.com

Surwala is a website created by Kanu Butani, a Singer. It accepts poems, songs, and paintings.

  • How to submit: Email you submission to [email protected]
  • Categories:  Poetry, Songs, Lyrics and Paintings

As you would have observed most of these platforms do not pay. The most common reason found by us was that they were largely registered as NGOs and hence could not pay the contributors. However, they also have great writers and poets in their editorial team, who can actually help a writer hone their skills very well.

In short…

Earning through writing is not easy. In the past, we have explored Seven Ways to Earn Money through Writing in India and concluded it is not impossible either. Getting publishing in literary magazines in Hindi and on various websites is a great way to add to your writer’s portfolio and also build your author brand. It is more like the groundwork you do, before releasing your book. This way you are working on building an audience for your work which can be long-form, short-form, or poetic verses.

So, add those final touches of editing to your pieces and start submitting them now!

Note: If you know of a literary magazines in Hindi which should be in this list, do let us know in comments below and we will include it.

Related posts:

Recent posts.

  • Introduction to Blogging
  • Mastering English Grammar and Writing Skills
  • Top 8 Podcast Companies in India
  • Top 11 Podcast Platforms in India- Exploring the Vibrant World of Podcasting
  • Freelance Writers in India

24 Responses

एक ही गुलदस्ते में हिन्दी की सभी राष्ट्रीय स्तर की पत्रिकाओं के पुष्प🌸🌺🌻🌹🌷🌼💐 सुखद अनुभूति… प्रेरक…

very informative

Paperwiff.com भी आधुनिक समय में एक ऐसा प्लेटफार्म है जो लिखने के बदले रचनाकारों की सार्थक रचनाओं हेतु पारिश्रमिक भी देता है। समय समय पर समसामायिक विषयों पर प्रतियोगिताएं भी आयोजित करता है व विजयी रचनाकारों को रिवार्ड सह ट्राफी व सम्मान पत्र प्रदान करता है हालही में इस प्लेटफार्म द्वारा ओपेन माइक इवेंट भी आयोजित किया गया है आगे भी होते रहेंगे। इस प्लेटफॉर्म से संबंधित विस्तृत जानकारी हेतु पेपरविफ्फ के फेसबुक अथवा इंस्टाग्राम पेज से जुड़े.

“आलोचना” पत्रिका भी हिंदी साहित्य की प्रतिष्ठित पत्रिका है।

बहुत-बहुत धन्यवाद

सर आप list बहुत अच्छा बनाये है और साथ में जानकारी भी बहुत अच्छा दिए है और सर क्या आप को नहीं लगता की एस लिस्ट में Shabd.in को ऐड करना चाहिए क्यों की इस साइट पर भी आप कहानी लिख और पढ़ सकते है , जो की निशुल्क है

Outstanding and aptly informative platform to guide persons interested in literary writing. Thanks for undertaking this literary service.

बहुत सुन्दर लेख। आप इस सूची में ‘अहा ज़िंदगी ‘ को जोड़ने पर भी विचार कर सकते हैं।

Navneet can also be added.

Very helpful information has been given specifically for those Hindi literature lovers like me living in non – Hindi states. Reading is the best past time after retirement. I can subscribe some tasteful Hindi magazines . Thanks a lot for this great help.

बेहतरीन प्लेटफार्म.

nice brother you explained it very well ….good job

Very Very informative ! Even I gave my poem to 4 to 5 magazines after reading this. Thankyou so much :)))

इतना कुछ प्रधान करने के लिए बहुत- बहुत धन्यवाद कविता दुनिया

outstanding and beautiful informational

‘The Bilingual Window’, they accept entries in Hindi, English, and translations. Check them out at http://www.thebilingualwindow.com

Thank You Apoorva

http://www.thebilingualwindow.co.in

You can submit your poems for free on surwala.com. in hindi or english. Also you can send in your drawings

Thank You. We have added it to the list.

Best story platform in telugu was : https://www.kiddistory.com/

A new literary journal, Ghudsavar, has launched that accepts poetry submissions in Hindi and English. Submissions for Hindi poems are free but for English submissions require 3 dollars payment. Published poems receive 10 dollars each. They also have a Ghudsavar Prize, open to all online published Hindi poems in a year, with the winner to get 100 dollars.

Note that I forgot to give the address of Ghudsavar in my earlier comment. It is http://www.ghudsavar.com

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed .

  • Workshops/Retreats
  • Physical Workshops/Courses
  • International Writer's Retreat
  • Online Courses
  • Custom Workshops
  • Support for Writers
  • First Draft Club
  • Himalayan Book Club
  • Destination Book Launch
  • French Residency
  • Writing Coach
  • Stay with Us
  • Rooms/Tariffs
  • Writing Spaces
  • Getting here
  • Traveller Safety
  • HWR Books & Awards
  • In the Media
  • Community Impact

( 11am - 5pm )

Email: [email protected]

  • Privacy Policy
  • Copyright © 2022 The Himalayan Writing Retreat

Learn to Write in Hindi-Beginners to Pro (Complete Guide with Videos)

  • Learn Hindi

Learn to Write Hindi Lesson.  One of the most important step to learn Hindi is first learning to write in Hindi. It is very important to be able to read and write in Hindi Devanagari Script , if you want to speak Hindi like native speakers and do communication with them in the deeper level.  Devanagari Hindi Written words, phrases or sentences is only the way to pronounce Hindi in very correct way. These days you will find many websites teaching Hindi online through English, but my dear friends, believe you will never learn perfect pronunciation only by reading English script.

I have created many Hindi video lessons teaching how to write in Hindi. Here I am going to going guide you how to use those videos in systematic order. And same time I will introduce you through many things which you really need as tools to learn to write in Hindi language.

Hindi alphabets are slightely different than Sankrit . Indian Grammarians are are not unanimous in their views as to the number of the letters. So, I will go to practical application at present time and I will guide you step by step to make able to write in Hindi.

First I want to tell you 5 most important things that you will go through in the process of learning to write in Hindi from beginner to pro.

1. Learn Vowels Letters to read & write.

2. Learn Consonant Letters to read & write.

3. Learn Barakhadi (somehow  like English Syllable)

4. Learn Hindi Symbol & Rules to Use them

5. Start writing simple to complex words leading to writing sentences. You are done !

During this all these time, you need to exercise writing and reading so much for that you go to our Downloads section and download all workbook and audio lessons on How to Write Hindi, including Devanagari audio lesson.

So, let’s begin our journy to learn to write in Hindi Devanagari Script.

1. Vowel Letters.

There are basically 11 vowels sounds in Hindi language but here I am trying to make system of writing easier so, I am going with 13 letters. You might be surprised here what ? 11 vowels and you are adding extra 2 instead of reducing. Well there are 1 nasal & other “H” added sound which we do not consider as vowel sounds but we have to learn that in symbol & rules section, so it is better if we learn them with vowels.

See how alien looking vowels Hindi language have 😛

1. A – अ  pronounce like in Shut, Hut

2. Aa – आ  pronounce like in Bar, Car

3 . I – इ  Pronounce like in Hit, Sit

4. Ee – ई  Pronounce like in Seat, Meet

5. U – उ Pronounce like in Put, Full

6. Oo –  ऊ Pronounce like in Fool, Cool, Pool

7.  Ri – ऋ Prounce like in Grip, Trip

8. E – ए Pronounce like in Tape, Hate, Rape

9. Ai – ए Pronouce like in Tap, Hat

10. O – ओ Pronounce like in Coal, Pole, Oral

11. Au – औ Pronounce like in Caught, Hot

Let’s add two more :

12. An – अं pronounce in Uncle

12. Ah – अ: Pronounce like in halooo is revered oolah , that “H” sound at last (Visarg in Hindi)

To make it easier, watch these following videos, I have prepared only for people who are dedicated to learn to write in Hndi 😉 😛

2. Learn to Write Consonant Alphabets of Hindi

There are 35 consonant alphabet letters in Hindi language. But I am going to teach you here 39 Letters. Again you might be wondering again Anil , how 4 extra lettres ? Ha ha , of course your question very obvious , but there are some conjuct letters which will be easier if we learn to write them with Hindi consonants.

learn hindi with anil mahato

When we learn Hindi Consonant Letters , I generally love to learn in a order of :

To Learn these consonant letter I have made detailed videos for every single consonant, we will discuss them later one by one word at the time of pronunciation.

Here are some additional letters you need to learn :

Now you might have watched those all videos or you may have watch them in sneak peak , just some clips , but let me tell your my dear friend, if you are learning Hindi as a second language after your mother tongue, then please do not jump until you finish one. First learn one by one letter of vowels to read & write like native speaker then start consonant letters in the same way. It may take few days, you can download our workbook to practice to write in Hindi . [Click Here to Download].

Once you are perfect in Hindi vowel letters and consonant letters now you need to jump to next level to write in Hindi which is Barakhadi. Barakhadi are just like syllables of English language. In this case, one cosonant letter will combine with all vowel sounds and will produce totally different sounds. We say adding Matraa (मात्रा ).

Let me give you some example :

Let’s take K क) consonant letter, this is in root form. Now we will suffix with vowel letters. Put your concentration at high level because if you learn one you can do same with rest all consonant Hindi letters.

Root Consonant Letter + Vowel Letter = Complete Sound

K    + A = Ka

K + Aa = Kaa

क  + आ = का

K + EE = KEE

K + OO = KOO

क + ऊ  = कू

K + RI = KRI

K + AI = KAI

क + ऐ =  कै

K + AU = KAU

K + AN = KAN

क + अं = कं

K + AH = KAH

क + अ :  = क :

In this pattern you have to learn all the Barakhadi for the consonant then we will move to next step of learning to write in Hindi.

Related Posts

How to say Yes and No in Hindi – Learn Most Used Hindi Phrase 17

How to say Yes and No in Hindi – Learn Most Used Hindi Phrase 17

6 Merry Christmas Greetings in Hindi for Facebook Status & Messages

6 Merry Christmas Greetings in Hindi for Facebook Status & Messages

How to say thank you in Hindi – Learn Hindi Most Used Phrases – 5

How to say thank you in Hindi – Learn Hindi Most Used Phrases – 5

LEARN HINDI STEP BY STEP (Beginners to Advance Level)

LEARN HINDI STEP BY STEP (Beginners to Advance Level)

About the author.

' src=

A small town guy with big dreams who likes to do exciting things in his life.

' src=

its so hard 🙁 how i can write my name in hindi, mera naam hai ameerah

' src=

I know Ameerah Jee, it is difficult at first, but if you learn little by little everyday, you can definitely master Devanagari script. to write my name ameerah Hai , – मेरा नाम अमीरह है | 🙂

' src=

thanks Mr. Anil

very easy now all letters’ Hindi

i can to write any words by hindi

मेरा नाम अरवा

thanks very mach for all lessons

मैं यमन से हूँ मैं हिंदी बोलते प्यार हैं धन्यवाद

Add a Comment Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed .

write creative writing in hindi

Multibhashi

  • Learn English Online Classes
  • Learn Foreign Languages
  • Learn Indian Languages
  • Live Online Classes for Kids
  • See Other Live Online Classes
  • Books to Learn French
  • Books to learn Spanish
  • Books to learn German
  • Books to learn Chinese
  • Books to learn Japanese
  • Books to learn Korean
  • Books to learn Portuguese
  • Books to learn Persian
  • Books to learn Tibetan
  • Books to learn Italian
  • Books to learn Russian
  • Best Books to learn Arabic from in 2021
  • English Dictionary
  • English – Hindi Dictionary
  • English – Kannada Dictionary
  • English – Telugu Dictionary
  • English – Tamil Dictionary
  • Learn English Articles
  • Learn Hindi Articles
  • Learn Kannada Articles
  • Learn Tamil Articles
  • Learn Gujarati Articles
  • Translation Services
  • Localization Services
  • Voice Over Services
  • Transcription Services
  • Digital Marketing Services
  • Vernacular Language Service Offerings
  • Case Studies
  • For Business / Enterprises

6 Incredible Apps to Practice Hindi Writing

Introduction:.

Hindi, also known as Khadi Boli, Khari Boli, belongs to the Indo-Aryan branch of the Indo-European language family . It is spoken as a first language primarily in northern and central India by more than 258 million people. Hindi is the primary official language of the Union government of India. It is the primary tongue of about a third of India’s 1.09 billion people. Hindi became the official language of India in 1965, although the Constitution of India also recognizes English plus 21 other official languages

Practice basic “Hello” and “Goodbye” are the same word in Hindi, “namaste”, pronounced. you will greet someone with “namaste” at the beginning of a conversation or as a casual greeting when you meet them. Try to speak in Hindi with your friends or colleagues who are well versed with the language and ask them to correct you if you pronounce or say something wrong . You can Study the days of the week .  

Practice the days of the week to expand your Hindi vocabulary. Daily learn 5-10 words of Hindi. 

Start practicing some basic sentences in Hindi. We all know that learning a new set of alphabets/scripts is going to take time. Watch Bollywood movies with subtitles. Watching movies will help you in learning Hindi. Try some old movies with such actors as Amitabh Bacchan and many more. Old actors speak very polishedly, very well pronounced Hindi. It’s very helpful to master the good pronunciation. You can also watch Hindi TV series. Most of them are amazing, but they are easy to understand. improve your Hindi listening skills and understand different words . 

There are many online platforms offering Hindi, one of them is Multibhashi that offers a wide range of online language learning programs. 

Best resources to practise hindi

For beginner vocabulary, reading, and listening skills

  • Multibhashi – For learning Hindi you can definitely visit Multibhashi Go through online or download the app on your phone, it is very easy to learn without going anywhere. Multibhashi offers you:  

Affordable pricing: Relish the joyful learning experience for a lifetime at an affordable price. 

Highly qualified language experts: choose from a wide range of highly qualified and dedicated language experts. 

Customized curriculum & Personal Training: no universal curriculum for all learners! Everything is customized according to a learner’s needs and fluency level. 

Multibhashi app can be easily downloaded on any android phone from the Google Play store. Multibhashi is a language learning app that has been developed in India to cater to the needs of language learners worldwide. Users can simply install the app and test their knowledge of a language by solving quizzes and puzzles that are uploaded on the app every day. It takes, indeed, just a small bit of your internet data. Its web version is also available.

  • Learning hindi 
  • Rocket hindi 

By learning this all, following all the steps you can write Hindi easily. These are some online classes where you can learn Hindi. Listen to the recording of the Hindi alphabet and try to mimic the recording, listen carefully to how they pronounce the word. Once you listen to the recording then pause the recording and mimic the pronunciation of the speaker. 

Learn how to write the Hindi alphabet. It is easier to learn the Devanagari script if you see how it is written. Get familiar with Hindi nouns, it is words for objects, places, animals, and people. Get familiar with Hindi pronouns. Get familiar with Hindi verbs. Learn the basics of conjugating verbs. To learn Hindi you aren’t too worried about how to learn, it’s not so difficult, if you are dedicated to your mission you can achieve anything. To learn Hindi you can take help from online, AAP websites, or youtube. You can watch Hindi films, Hindi songs, Hindi literature, etc. listen carefully to how they pronounce the word.

           

Related posts

What are the opportunities for doctors if they learn German August 6, 2022

What are the opportunities if you learn Japanese Language? July 28, 2022

old and young

What are the opportunities for an engineer in Germany? July 8, 2022

Learning which language gives you the best opportunities to migrate? July 7, 2022

How popular are Turkish language programs in the US? April 1, 2022

foreign languages

If yes, We can help you. Fill in the form to get a free consultation call from our language experts!

girl using tab

Kindergarten

First-grade, second-grade, third-grade, fourth-grade, fifth-grade, sixth-grade.

  • Hindi Creative Writing

Worksheets of Language - Hindi - Hindi Creative Writing

Language Hindi Practice Page

Hindi Practice Page

Language Hindi - Story Writing in Hindi-03-(Dhani Manushya Aur Naukar)

Hindi - Story Writing in Hindi-03-(Dhani Manushya Aur Naukar)

Language Hindi - Kahani banao (Story Writing)-03

Hindi - Kahani banao (Story Writing)-03

Language Hindi - Kahani banao (Story Writing)-02

Hindi - Kahani banao (Story Writing)-02

Language Hindi - Kahani banao (Story Writing)

Hindi - Kahani banao (Story Writing)

Language Hindi varnmala - Akshar kha (ख)

Hindi varnmala - Akshar kha (ख)

Language Hindi varnmala - Akshar aa (आ)

Hindi varnmala - Akshar aa (आ)

Language Hindi Grammar - Samvad Lekhan (Discussion Writing) - 04

Hindi Grammar - Samvad Lekhan (Discussion Writing) - 04

Language Hindi Worksheet - Unseen Passage-12

Hindi Worksheet - Unseen Passage-12

Language Hindi Worksheet - Picture Description-04

Hindi Worksheet - Picture Description-04

Language Hindi Grammar - Samvad Lekhan (Discussion Writing) - 03

Hindi Grammar - Samvad Lekhan (Discussion Writing) - 03

Language Hindi Grammar - Samvad Lekhan (Discussion Writing) - 02

Hindi Grammar - Samvad Lekhan (Discussion Writing) - 02

Language Hindi Grammar - Samvad Lekhan (Discussion Writing) - 01

Hindi Grammar - Samvad Lekhan (Discussion Writing) - 01

Language Hindi Creative Writing - Essay Writing-01

Hindi Creative Writing - Essay Writing-01

Language Hindi Creative Writing - Essay Writing-03

Hindi Creative Writing - Essay Writing-03

Language Hindi Creative Writing - Essay Writing-04

Hindi Creative Writing - Essay Writing-04

Language Hindi Nibandh-Essay in Hindi - 01

Hindi Nibandh-Essay in Hindi - 01

Language Hindi Nibandh-Essay in Hindi - 02

Hindi Nibandh-Essay in Hindi - 02

Language Hindi Nibandh-Essay in Hindi - 03

Hindi Nibandh-Essay in Hindi - 03

Language Hindi Nibandh-Essay in Hindi - 04

Hindi Nibandh-Essay in Hindi - 04

Language Hindi Nibandh-Essay in Hindi - 05

Hindi Nibandh-Essay in Hindi - 05

Language Hindi Nibandh-Essay in Hindi - 06

Hindi Nibandh-Essay in Hindi - 06

Language Hindi Worksheet - Picture description in Hindi-02

Hindi Worksheet - Picture description in Hindi-02

Language Hindi Worksheet - Picture description in Hindi

Hindi Worksheet - Picture description in Hindi

Language Hindi - Story Writing in Hindi -02

Hindi - Story Writing in Hindi -02

Language Hindi - Story Writing in Hindi

Hindi - Story Writing in Hindi

Language Hindi Worksheet - Unseen Passage in Hindi - 05

Hindi Worksheet - Unseen Passage in Hindi - 05

Language Hindi Worksheet - Unseen Passage in Hindi - 04

Hindi Worksheet - Unseen Passage in Hindi - 04

Language Hindi Worksheet - Picture Description-03

Hindi Worksheet - Picture Description-03

Language Hindi Worksheet - Picture Description-02

Hindi Worksheet - Picture Description-02

Language Hindi Worksheet - Picture Description-01

Hindi Worksheet - Picture Description-01

Language Hindi Sentence Making - Worksheet-03

Hindi Sentence Making - Worksheet-03

Language Hindi Sentence Making - Worksheet-02

Hindi Sentence Making - Worksheet-02

Language Hindi Sentence Making - Worksheet-01

Hindi Sentence Making - Worksheet-01

Language Hindi Writing - Picture Composition-03

Hindi Writing - Picture Composition-03

Language Hindi Writing - Picture Composition-02

Hindi Writing - Picture Composition-02

Get it on Google Play

India Typing - Language Portal of India - Typing, Translate, Fonts

Hindi Typing - हिंदी टाइपिंग

Special characters:, independent vowels:, dependent vowels:, consonants:, additional consonants:.

Free Mobile App - Hindi Typing in Mobile Phone

Hindi Typing is very easy with above method. Just type in English as you type messages in Mobile and press space bar. It will convert in Hindi. If you think you don't get desired word, you can press backspace key to open word suggestion list from which you can select best fit word for your typing. Suggestions list will also appear when you click on that word with mouse.

India Typing is Free and Fastest method for Type in Hindi online - हिन्दी मे टाइप कैसे करे, without learning Hindi keyboard actually.

Type in English - "  nav varsh 2024 me aapka swagat hai "

Get in Hindi - "नव वर्ष २०२४ में आपका स्वागत है"

Hindi Typing

How to Type in Hindi

1. Type with your English keyboard and press space bar.

2. You will see your English typed word gets converted in Hindi.

3. If you not get desired word you can press backspace key to get more suggestion words, choose one from them. (To pop-up suggestion list you can click on particular word also)

4. If not found your desired word in suggestion list, try another combinations of English letters. This Hindi transliteration works on Phonetics so make English letters combination as the sound vibrates from your mouth.

5. Click on Help link placed on typing box you will get complete list of Hindi letters with corresponding English letters.

6. You can download your typed Hindi text as either notepad file (.txt) or MS-Word file (.doc).

7. After completing your Hindi typing work, you can make formatting also with open in editor option.

Convert Unicode Text in Krutidev Font

What you have typed here in Hindi is in Unicode Font, You can copy and paste it anywhere. However if you want the same in Krutidev font, You can always  convert Unicode Font in Krutidev  Check Here.

English to Hindi Translation

With above tool you have seen how Hindi can be typed using English. If you are looking for Hindi Translation you can check below given link:

English to Hindi Translation Free

Hindi Speech to Text

Getting bored with type on keyboard, or your fingers want's some rest, Why don't you try latest  Hindi speech to Text . Just Speak in Mic and the software will automatically type in Hindi for you !!!

New : Hindi Speech Typing in Mobile phone without Internet

Convert Devanagari to other Indian Scripts

You can convert your Hindi text in other Indian languages also. Like You can convert this text in Tamil, Telugu, Malayalam, Kannada, Gujarati, Oriya, Bengali, Punjabi etc.

Explore Hindi Typing

Hindi (हिंदी) is the third-most natively spoken language in the world. Almost 600 million (i.e. 60 Crore) people in India reported Hindi to be their native language. Hindi is written in Devanagari script ( देवनागरी लिपि ). Devanagari consists of 11 vowels and 33 consonants and is written from left to right.

Extra Knowledge : What we speak is language so "Hindi is language", and What we write is known as script, so "Devanagari is a script". We Speak Hindi and Write in Devanagari Script.

For more information about Hindi Alphabets and Letters Click on link

कंप्यूटर पर हिंदी में टायपिंग करना बहुत आसान बना दिया है - Hindi Typing on Computer is a buzz keyword search on Google Now days. Everyone want to type in Hindi , on Facebook, Twitter, Blogs, Comments, Webpages, MS Word or in many more applications. Here we have given easy Hindi Typing software that work's online and provides fast and accurate Hindi typing. The Online Hindi Typing you made here is typed in Unicode Hindi Font, so you can use it anywhere on the digital world. There are no. of methods to type in Hindi. Here the List:

1. Hindi Transliteration Software

Its fastest and simplest method of Hindi Typing without actually practice any keyboard. Hindi Transliteration software works on Phonetics. What you typed in Roman script is converted into Devanagari script. Means you type from you qwerty keyboard and software will convert it in Devanagari script. Some symbols like, Purn Viram and Deergh Viram, OM sign, etc. can be made using button given above. so when you have to insert these characters press corresponding button on the screen.

2. Hindi Typing Using Krutidev or Devlys etc Font

Hindi Typing also possible using some legacy fonts - like Krutidev, Devlys and many more. Just simply download and install the Hindi font, open MS Word or Notepad, Select Krutidev as font family and start typing. But in this Krutidev Typing you have to learn or practice Keyboard, the traditional typewriter keyboard. Keyboard layout of typewriter keyboard or Remington Keyboard for Hindi Typing.

Read More About  Hindi Font  and  typewriter (Remington) Keyboard  

3. Hindi Typing Using Inscript Keyboard

Inscript Keyboard is Modern Keyboard Made by Indian Govt. and standardized for Hindi Typing using Unicode Technology. The Inscript Keyboard used Unicode Base Hindi font for Hindi Typing. To be type in Inscript Keyboard you have to enable Inscript Keyboard or Devanagari Inscript Keyboard on your computer system.

See Here Complete procedure of  Enabling Devanagari Inscript Keyboard

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});  

4. hindi typing using remington gail keyboard.

The Remington Gail Keyboard layout is actually the Modified layout of traditional Remington (typewriter) layout for Hindi Typing. The Traditional Layout Work's on legacy fonts while Remington Gail layout works on Unicode font. If we see in a while we found the both keyboard layout is similar but it's not true. The two key layout has many difference.

Read More About  Remington Gail Keyboard Layout  

hindi typing software download

Take a quick start with Hindi Language........

1. Hindi Alphabets

Hindi language written in Devanagari consists vowels and consonants. Let's explore Hindi alphabets .

2. Hindi Numbers

Hindi language has there own numeral symbols and counting system and units. Learn more about Hindi counting .

3. Hindi Punctuation Marks

Punctuation is the system of symbols that used to separate written sentences and parts of sentences, and to make their meaning clear. For better structuring of our typing we need to learn about Hindi punctuation marks .

Interesting Fact About Hindi

i. Hindi is the Third most spoken language in the world.

ii. Hindi language is spoken by more than 615 million (61.5 Crore) people globally.

iii. Hindi Spoken in India, Nepal, South Africa and Singapore.

iv. Hindi is official language of the India, Nepal and Fiji.

v. The first printed book in Hindi was John Gilchrist's Grammar of the Hindoostanee Language which was published in 1796.

vi. Hindi first started to be used in writing during the 4 th century AD. It was originally written with the Brahmi script but since the 11th century AD it has been written with the Devanagari alphabet.

Frequently Asked Questions ?

1. Is it safe type important document here on website ?

Yes, we respect your privacy and don't save your typed text on our server; actually we don't know what you are typing here. What you have typed is with your computer only.

2.  How the English to Hindi typing works ?

It is Hindi Transliteration, in fact it's a machine transliteration software as service, enables you to type in Hindi right from your English keyboard.

3. What is the difference between Hindi  transliteration and Hindi  translation ?

Transliteration  or transcription is the process of changing the script of words from one language to another language. While on another hand, a  translation  tells you the meaning of sentence in another language.

In Roman Alphabets - Corona se bachav ke liye tikakaran jaruri hai Hindi Transliteration (transcription) - कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण जरुरी है English Translation - Vaccination is necessary to avoid corona.

4. How to change font of Hindi text ?

What you have typed with English to Hindi converter is in Unicode font so its very portable means you can use this Hindi text anywhere on the digital world. You can copy from here and paste it on Facebook, WhatsApp, twitter, blogs, comment section at any site. You could download Hindi text in either as notepad file (.txt format) or document file (MS word).

If you are looking for change font of your typed content there is two option. First one is you can convert your Hindi text in ANSI Hindi font like "krutidev" or "devlys" with Unicode to Krutidev Converter tool. Second option you can change font after download in your system. After download Hindi text open with MS word or Notepad and change font family. You can download Hindi Unicode fonts from our website download menu.

5. Can I get my typed Hindi text in English also ?

Yes, you can get English translation of your text. Just copy the Hindi text you have typed and paste on Hindi to English translator tool. You will get translation in seconds.

6. Can I get Hindi text without type it ?

Necessity is the mother of invention. Yes we have an alternative for typing without keyboard, what you are looking for is Hindi voice typing . Let your mic to do typing for you, just speak and your speech will be typed automatically.

7. Why Use Indiatyping.com ?

We made website for spread the knowledge we have, so other people like you also gets benefit with that. We the team behind indiatyping.com believes that "Education should be free for all" and the best way to achieve this goal is "online education".

8. Country of Origin ?

This website is  made in India  with love.

Trends Topic

  • Privacy Policy

Best ai for content writing in hindi 2023 : ये हैं कंटेंट राइटिंग के बेस्ट AI tools 

Best ai for content writing, ये artificial intelligence tools आपकी लेखन कला को और बेहतर बना देंगे, कॉन्टेंट राइटिंग के लिए सबसे बेस्ट AI tools, most popular hindi ai content writer यहाँ आपको इन सारे सवालों के जवाब मिलने वाले हैं।

Best ai for content writing

पूर्व के लेख में हमने बताया है की ai kya hai, ai कैसे काम करता है। best ai tools और popular ai tools इन लेखों से आप ये समझ सकते हैं की ai kya hai और कैसे काम करता है और कुछ दैनिक जीवन में काम आने वाले ai tools के बारे में भी बताया है आप लिंक में क्लिक करके पढ़ सकते हैं। 

 इस वीडियो में हम विशेष रूप से कॉन्टेंट लिखने के लिए कुछ best ai for content writing tools के बारे में बताने वाले हैं यदि आप लेखक हैं, या ब्लॉग अदि लिखते हैं या फिर सोसल मीडिया के लिए जैसे youtube, facebook आदि के लिए कॉन्टेंट तैयार करना चाहते हैं तो ये सभी ai tools आपके बहुत काम आने वाले हैं। 

  इन सभी ai for content writing tools (script writer ai in hindi) का इस्तेमाल आप अपने कंप्यूटर या स्मार्ट फ़ोन में आसानी से कर सकते हैं। यहाँ कॉन्टेंट राइटिंग के लिए उपयोगी सभी ai tools की जानकारी विस्तारपूर्वक दी गई है तथा image के माध्यम से समझाने का भी प्रयास किया गया है जिससे आपको समझने और सीखने में आसानी होगी यहाँ बताए गए सभी ai tools content राइटिंग के लिए बने हैं और सभी ai tools राइटिंग के लिए best हैं।  

Best ai for content writing in hindi

ये भी पढ़ें:- AI क्या है

1st best ai for content writing (copy.ai)

  Copy.ai एक कॉन्टेंट राइटिंग के लिए बनाया गया एक hindi ai content writer tool है जिसे हमने अपने best ai for content की श्रंखला में पहले रखा है, इस ai टूल के माध्यम से आप ai द्वारा जेनरेटेड content बना सकते हैं इस ai for content writing टूल का इस्तेमाल करने के लिए आपको copy.ai की वेबसाइट में जाना है आप लिंक में क्लिक करके भी वेबसाइट में जा सकते हैं। इसके बाद यहाँ आने के बाद आपको सबसे पहले signup कर लेना है आप google, facebook या email के माध्यम से signup कर सकते हैं।

signup करने के बाद आपके सामने मुख्य मेन पेज ओपन होगा जिसमें आप hindi writing ai के माध्यम से content लिखवा सकते हैं यहाँ आपको बीच में सबसे नीचे सर्च बॉक्स मिलेगा जिसमें ask or search anything लिखा हुआ सो होगा यहाँ आपको वो शब्द या सेन्टेंस लिखना है जिसपे आप content तैयार करवाना चाहते हैं इसके नेचे आपको browse prompt का बटन मिलेगा यहाँ से आप किस लिए content लिखवाना चाहते हैं वो स्लेक्ट कर लें जैसे ब्लॉग के लिए, सोशल मीडिया के लिए ऐसे आपको बहुत से ऑप्शन मिलेंगे आपको जिसके लिए content लिखवाना है यहाँ से स्लेक्ट करलें।

याद रखें अपने content के बारे में आप जितना बेहतर यहाँ समझा पाएँगे उतना बेहतर आपको content तैयार होकर मिलेगा लेफ्ट साइडबार में आपको कुछ ऑप्शन मिलेंगे आप इनका भी यूज़ कर सकते हैं। यह एक best ai for content tool है इसलिए फ्री यूज़ के लिए शब्दों की सीमा है आप फ्री यूज़ करने के लिए एक महीने में 2000 शब्दों की लिमिट है इससे ज्यादा यूज़ करने के लिए आपको pro वर्जन यूज़ करना पड़ेगा जिसके लिए आपको पैसे देने होंगे। 

copy.ai

ये भी पढ़ें:- best AI tools for daily life

2nd ai for content writing (rytr.me)

 हमारी ai for content writing की श्रंखला में दूसरा ai tool है rytr.me इस इस ai टूल के माध्यम से भी आप अपने लिए content लिखवा सकते हैं इस ai टूल का इस्तेमाल करने के लिए आपको rytr.me की वेबसाइट में जाना है इसके लिए आप लिंक में क्लिक करके भी वेबसाइट में पहुँच सकते हैं वेबसाइट में आने के बाद start बटन में क्लिक करके signup करलें और वेबसाइट में अकाउंट बना लें इसके बाद आप content क्रिएशन के पेज में आ जाएँगे यहाँ आपको लेफ्ट साइडबार में सारे ऑप्शन मिलेंगे content writing के लिए आप बिदुवर समझ सकते हैं। 

  • सबसे पहला ऑप्शन आपको लेंग्वेज का मिलेगा यहाँ आप जिस भाषा में content बनाना चाहते हैं उसकी भाषा चुन लें। 
  • दूसरा ऑप्शन है स्लेक्ट टोन का इसमें आप अपने content के अनुसार टोन स्लेक्ट कर लें। 
  • तीसरा ऑप्शन है चूज़ यूज़ केस का यह आपके content के लिए मुख्य ऑप्शन है यहाँ आप जिस कारण से content बनाना चाहते हैं यूज़ स्लेक्ट कर लें जैसे ब्लोगिंग, youtube, facebook, email ऐसे अन्य ऑप्शन मिलेंगे आप किसी एक को स्लेक्ट कर लें। 
  • इसके बाद अगला ऑप्शन आपको keyword लिखने का मिलेगा यहाँ आपको एक सेन्टेंस लिखना है जिसके लिए आप content creat करना चाहते हैं। 
  • अगला ऑप्शन आपको वेरिएशन का मिलेगा यहाँ आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे आप जितने भी वेरिएशन में content तैयार करना चाहते हैं वो चुन लें। 
  • अगला ऑप्शन लेवल का मिलेगा जिसमें आप किसी एक को चुन लें इसके बाद ryte for me के बटन में क्लिक कर दें कुछ सेकेण्ड में आपका content तैयार हो जाएगा। 

   इस वेबसाइट में आप अपने विवेकानुसार सभी ऑप्शन का इस्तेमाल करके content बना सकते हैं ऐसे आप rytr.me जो की best hindi ai content writer के रूप में जाना जाता है इससे content creat कर सकते हैं। 

    सामान्यत: अन्य वेबसाइट की तरह यह वेबसाइट भी फ्री और पैड वर्जन में काम करती है फ्री यूज़ करने के लिए एक अकाउंट में आपको 10 हजार अक्षर मिलते हैं जिन्हें आप एक महीने में यूज़ कर सकते हैं इससे ज्यादा इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसे वाला प्लान खरीदना पड़ेगा। 

rytr.me

3rd best ai tool for hindi writing (writecream.com)

   writecream.com भी best ai  टूल है content writing के लिए यहाँ भी आपको फ्री वर्जन में यूज़ करने की सुविधा उपलब्ध है यहाँ आपको लगभग 20 क्रेडिट पॉइंट हर महीने फ्री यूज़ करने के लिए मिलते हैं। इससे ज्यादा यूज़ करने के लिए आपको प्रीमियम प्लान लेना होता है जब भी आप content creat करते हैं शब्दों के हिसाब से क्रेडिट पॉइंट यूज़ होते जाते हैं। 

   यहाँ content writing की बात करें तो इसका इंटरफेस सिंपल और इसको यूज़ करना काफी आसान है यहाँ काम करने के लिए आपको writecream.com वेबसाइट में जाना है आप लिंक में क्लिक करके सीधे वेबसाइट में पहुँच सकते हैं। 

 यहाँ आने के बाद email इंटर करके get start for free के बटन में क्लिक करना है आगे आप email का यूज़ करके अकाउंट बना सकते हैं या google अकाउंट से signup करलें। 

  अकाउंट बनने के बाद आप मेन पेज में पहुँच जाएँगे यहाँ आपको मेन पेज में सारे ऑप्शन नज़र आएँगे जैसे आर्टिकल राइटर, पेराग्राफ जेनरेटर आपको जो भी यूज़ करना है उसे स्लेक्ट कर लें। 

 जैसे आपने आर्टिकल राईटर पर क्लिक किया, अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा जिसमें एक बॉक्स मिलेगा जिसमें आपको वो सेन्टेंस टाइप करना है जिसके लिए आप आर्टिकल लिखवाना चाहते हैं इसके बाद write the artical में क्लिक कर देना है 1 से 2 मिनिट में आपका आर्टिकल तैयार हो जाएगा। 

  लेफ्ट साइडबार में आपको और ऑप्शन मिल जाएँगे जिनकी मदद से आप और भी बेहतर writing कर सकते हैं। 

writecream.com

ये भी पढ़ें:- टॉप popular AI tools इन हिंदी

4th Best hindi content writer ai (canva.com)

अगला टूल जो best ai content writing के लिए है वो है canva.com, canva वैसे तो बहुत popular वेबसाइट है जहाँ आप टेम्पलेट बना सकते हैं इसके अलावा canva ने writing के लिए भी एक ai tool लाँच किया है जिससे आप ai के माध्यम से content तैयार करना सकते हैं। 

 Canva में सबसे अच्छी बात यह है की यहाँ आप सारे काम एक साथ कर सकते हैं जो एक ब्लॉग या आर्टिकल के लिए आवश्यक होते हैं content writing के अलावा image add करना टेम्पेल्ट add करना सारे काम यहाँ एक ही पेज में कर सकते हैं। 

 Canva से content बनाने के लिए आपको canva.com में जाना है यहाँ आने के बाद सबसे पहले आपको signup करना है और एक अकाउंट canva में बना लेना है आब आप canva में काम कर सकते हैं canva में फ्री और प्रीमियम दोनों तरह से काम किया जा सकता है फ्री में आप सीमित चीजों का यूज़ कर सकते हैं प्रीमियम प्लान में आप सारे फंग्सन और ऑप्शन का यूज़ कर सकते हैं। 

  Canva में signup करने के बाद आप होम पेज में आ जाएँगे यहाँ आपको सारे ऑप्शन मिलेंगे सेंटर में आपको एक टेम्पलेट मिलेगा जिसमें सर्च बॉक्स और उसके नीचे कुछ ऑप्शन मिलेंगे यहाँ दुसरे नंबर पर आपको Docs का मिलेगा जो canva में अभी आया है content writing के लिए आपको इसमें क्लिक करना है।

इसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन आएँगे 1 Doc, 2 Docs to Decks फ्री यूज़ करने के लिए आपको Doc के ऑप्शन में क्लिक करना है क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा यहाँ आप ai के माध्यम से content तैयार करवा सकते हैं यहाँ आपको प्लस का ऑप्शन मिलेगा उसमें क्लिक करने के बाद content writing के लिए सारे ऑप्शन मिलेंगे।

ब्लॉग या आर्टिकल के लिए आप पहला ऑप्शन Magic write में क्लिक करेंगे अब एक बॉक्स ओपन होगा जिसमें आपको वो सेन्टेंस टाइप करना है जिसके लिए आप content लिखवाना चाहते हैं उसी बॉक्स में नीचे आपको 5 ऑप्शन मिलेंगे आपको ब्लॉग पोस्ट का ऑप्शन स्लेक्ट करके इसके बाद आपना सेन्टेंस लिखना है आपका content तैयार हो जाएगा। 

  Content तैयार होने के बाद content में image और टेम्पलेट लगाने के लिए आप लेफ्ट साइडबार में दिए गए ऑप्शन का यूज़ कर सकते हैं इस तरह एक बढ़िया content आप यहाँ से तैयार कर सकते हैं। 

canva.com

5th best ai for hindi writing (google bard)

अगला टूल ai tool जो की content writing के लिए लाँच हुआ है वो google का ai टूल है और जैसा की आप जानते हैं google के प्रोडक्ट अन्य कम्पनियों के मुकाबले कितने बेहतर होते हैं और दूरी बात की google अपने ज्यादातर प्रोडक्ट्स के लिए कोई पैसे नहीं लेता।

content writing के लिए google ने bard नाम का ai tool लाँच किया है जिसमें फ्री में content writing की जा सकती है और मेरे स्वयं के अनुभव के अनुसार मैं यह कह सकता हूँ की google bard अभी तक बताए गए सभी ai tools के मुकाबले best ai tool है content writing के लिए।

google bard की सबसे अच्छी बात यह है की यहाँ मिलने वाली जानकारी फ्रेस होती है जैसा की हमने अन्य ai tools के बारे में जाना है इन सभी ai tools में आउटपुट के रूप में old data मिलता है लेकिन google bard में google search से data कलेक्ट होता है जो नया और पुराना सभी प्रकार का data होता है और google की या खासियत है की वह लोगों को जितना हो सके सही और सटीक जानकारी पहुंचाता है।

google bard को इस्तेमाल करने के लिए आपको click here इस लिंक में क्लिक करने है आप सीधा google bard के पेज में पहुँच जाएँगे अब आपको अपने gmail id से signup करना है और आपका ai tool content लिखने के लिए तैयार है

अब मैं पेज में आपको सर्च बॉक्स दिखाई देगा यहाँ आप prompt लिख के content तैयार कर सकते हैं आप जितना बेहतर तरीके से prompt लिखेंगे आपको जवाब उतना बेहतर मिलेगा typing के अलावा आप यहाँ voice typing भी कर सकते हैं।

google bard 1

AI Content Writer के बारे में विशेष

यहाँ हमने आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस की मदद से कॉन्टेंट लिखने के best ai for content writer के बारे में जान लिया किन्तु हमें इस बात को नहीं भूलना चाहिए की ये मशीनों द्वारा किया गया काम है जो हमेशा पैटर्न में होता है। मशीन वर्तमान में इतनी इंटेलिजेंट नहीं हुई हैं की इंसानों जैसा काम कर सकें जिस तरह हम एक ai tool की सहायता से content लिखवा सकते हैं वहीँ दूसरा ai tool इसके पैटर्न को पहचानने में भी सक्षम हो सकता है की यह काम आर्टिफिसियल है इसीलिए इसका जितना हो सके सीमित उपयोग करना चाहिए। 

  यह आपके कठिन काम को सरल बना सकता है लेकिन आपके काम को पूर्ण रूप से नहीं कर सकता क्योंकि इंसान की भावनाएं ही उसकी सबसे बड़ी ताकत है जो उसे सब से अलग पहचान देती है मशीनों में भावनाएं फ़िलहाल संभव नहीं हैं।

आशा है की आपको best ai for content writing का यह आर्टिकल पसंद आया होगा हमने आपको वर्तमान में उपलब्ध बेस्ट ai tools के बारे में जानकारी दी है इन ai tools का चयन हमने अपने अनुभव के अनुसार किया है क्योंकि इनके अलावा भी बहुत से ai tools जो content writing के लिए उपलब्ध हैं। यदि आपको लगता है की कोई जानकारी अधूरी या गलत है या कुछ और जोड़ा जाना बाकि है तो आप हमें कमेन्ट करके जरुर बताएँ आपकी मदद से ही हम ज्यादा बेहतर जानकारी आप तक पहुंचा सकते हैं। धन्यवाद

Q. क्या बताए गए सारे ai for content writer tools फ्री हैं ?

Ans. हाँ बेसिक यूज़ के लिए बताए गए सभी AI tools फ्री हैं ज्यादा इस्तेमाल करने के लिए प्रीमियम प्लान लेना होता है।

Q. क्या AI content लिखवाना सही है, क्या इसको ब्लॉग आदि में यूज़ किया जा सकता है ?

Ans. AI tools की मदद से content लिखवाना सही है मगर इनका लेख ब्लॉग आदि में इस्तेमाल करना गलत है क्योंकि जिस तरह ai की मदद से हम content लिखवाते हैं उसी तरह ai की मदद से इस content को पकड़ा भी जा सकता है जिससे आपके ब्लॉग में ai content के क्लेम आ सकते हैं इसीलिए ऐसे content का जितना हो सके कम इस्तेमाल करें ।

Q. क्या यहाँ बताए गए सभी ai for best content writer मोबाइल से यूज़ किए जा सकते हैं ?

Ans. जी हाँ इन सभी ai tools को स्मार्ट फ़ोन में यूज़ किया जा सकता है।

Q. क्या ai content का इस्तेमाल सोशल मीडिया आदि में कर सकते हैं ?

Ans. जी हाँ ai content का इस्तेमाल सोशल मीडिया या एफिलियेट मार्केटिंग आदि के लिए ज्यादा यूज़ किया जाता है।

Q. google bard kya hai?

Ans. google bard एक ai tool है जो content writing के लिए बनाया गया है ।

You Might Also Like

Vivo t2 pro 5g हो गया लॉन्च, 64mp कैमरा, 5000mah बैटरी, सेल में मिल रहा है बड़ा डिस्काउंट, iphone 15 pro launch event 2023: लाँच हुए iphone 15, iphone 15 pro और apple watch series 9, फ्लिपकार्ट सेल में apple iphone 14 pro, मिल रहा है apple iphone 13 से सस्ता, 53000 रुपये का डिस्काउंट, moto g84: जबरदस्त फीचर्स के साथ मोटो का ये मोबाइल हो गया है लाँच, कीमत है और भी शानदार , mi upcoming mobile september 2023: सितम्बर में लाँच होंगे रेडमी के 3 जबरदस्त मोबाइल फोन, प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें.

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

अगली बार जब मैं टिप्पणी करूँ, तो इस ब्राउज़र में मेरा नाम, ईमेल और वेबसाइट सहेजें।

Stay Connected

Latest news.

Infinite Horizon California USA

Infinite Horizon: अमेरिका के केलिफोर्निया में बने इस घर का रहस्य क्या है?

भारत के 3 प्राकृतिक दर्शनिक स्थल

भारत के 3 प्राकृतिक दर्शनिक स्थल जो आपको जरुर देखना चाहिए

Salman Khan New Movie

Salman Khan New Movie 2024: साउथ डायरेक्टर की फिल्म में सलमान खान

10 Best Vastu Tips For Money Plant

10 Best Vastu Tips For Money Plant: धन के आकर्षण के लिए मनी प्लांट के 10 सर्वश्रेष्ठ वास्तु टिप्स

Sign in to your account

उपयोगकर्ता नाम या ईमेल पता

मुझे याद रखें

How to Write Better: Inside Investigative Journalist Will Carless’ Award-Winning Career

Featured uc san diego extended studies creative writing program instructor shares winning tips, media contact:.

Published Date

Share this:, article content.

From examining book bans across America to white supremacy and online hate groups, the January 6 insurrection, and many compelling issues in between, investigative journalist Will Carless not only has a penchant for an important story, but also feels a civic obligation to uncover the truth to ensure fairness, accuracy, transparency, and accountability.

As a veteran national and international correspondent, he serves as a public watchdog of sorts by uncovering the intricate details of extremism and current events or emerging issues — these days, his byline can be found in USA TODAY .

In his two decades in the profession, the award-winning journalist — who has interviewed presidents, hardcore neo-Nazis, international superstars, and fishermen on the Amazon river — has worked in newspapers, radio, television, and feature films.

“I got into this career because of the altruism of it. I wanted to make the world a better place,” Carless said. “These days I’m less starry eyed than I used to be. But I have to spend eight hours of my day doing something; I could spend eight hours doing something that doesn’t change or improve the world. At least I’m doing something that informs people.”

Imparting expertise

Carless believes that part of that mission should include sharing his expertise with others, including aspiring journalists and those who want to hone their writing and interviewing skills. 

One way he does that is by teaching two courses for UC San Diego Extended Studies: The Writer's Art of Interviewing , which he began teaching during summer quarter 2023, and News and Feature Writing , which he started teaching during winter quarter 2024. Both online courses are elective options within the Professional Certificates in Creative Writing and Science Communication programs. “The Writer’s Art of Interviewing” is also an elective within the Content Marketing Specialized Certificate program

{/exp:typographee}

Following the path to the next story

For both of his courses, Carless pulls from his journalist playbook, one that spans across the globe. Carless — who was packing for a weekend trip to Mexico City during this interview — has traveled to more than 80 countries, reporting in most of them. Before joining USA TODAY in 2020, he was a correspondent covering extremism at Reveal, The Center for Investigative Reporting. Before that, he worked as a foreign corresponden t for Public Radio International in South and Central America and was also the Head of Investigations at the Voice of San Diego .

Born in New York, Carless spent most of his youth in Brazil and then England and didn’t have his sights set on journalism — at first. It was after earning a law degree at the University of Exeter that he discovered he wanted to be a journalist and not an attorney. It turned out to be a good choice. Launching his journalism career in 2003 as the Arts & Culture Editor at the La Jolla Light , he has won several international and national awards for his investigative reporting. 

The globetrotting journalist shared some of his career highlights so far, some of which he has explained more in-depth in his Art of Interviewing course. 

“I was standing only a few feet away from Dilma Rousseff in Brazil when she was impeached. That was a historic moment,” he said. “I was also pretty much held up at gunpoint in Brazil, which was a hairy moment. I covered Obama’s visit to Jakarta, which was cool.”

Mining the “gold”

While he has had some once-in-a-lifetime moments, Carless said a big part of being a foreign correspondent is “putting yourself at the right place and right time. It’s jumping on a plane and staying in a crappy hotel room and jumping on a motorbike and finding someone who will talk to you.”

Another memorable assignment Carless likes to share with his students is when he was in a refugee camp on the side of a mountain in Indonesia where people had escaped the lava from an erupted volcano.

“People in Indonesia tend to be very shy and people won’t talk unless they are addressed. It’s very important even if people haven't said anything to acknowledge everyone who is there,” he said. “I went around the circle and asked everybody their name and one guy had his daughter on his lap. He hadn’t said a word.  I asked his name and age and his daughter’s name and age. His daughter's name was interesting — Wahyu Lavania. It means born from the lava. She was born in this refugee camp three years ago when they were also escaping the volcano. That was a memorable interview. The lesson I learned is you do the formalities because you never know what’s going to come out of it. Sometimes you get some gold.”

I was standing only a few feet away from Dilma Rousseff in Brazil when she was impeached. That was a historic moment. I was also pretty much held up at gunpoint in Brazil, which was a hairy moment. I covered Obama’s visit to Jakarta, which was cool.

That “gold” became the lead for Carless’ article, which was published in the New York Times . Here’s an excerpt: 

Karjono knows the Umbulharjo evacuation camp well. It was here, four years ago, while his family was seeking shelter from Mount Merapi’s last spate of eruptions, that his first daughter was born into the chilly mountain air. Mr. Karjono, a hollow-faced 34-year-old farmer from the tiny village of Pangurejo, two kilometers, or a little over a mile, from Merapi’s fiery crater, named his daughter Wahyu Lavania —" A Revelation from the Lava.”

On Thursday night, Lavania huddled against her father and tried to sleep as the evacuation camp hummed around her. The family was among the victims of twin natural disasters that caused havoc in separate parts of the Indonesian archipelago this week.

Sharing compelling tales

Carless likes to use this example during his course to show the ingredients of a compelling story.

“In the class, we break down what makes a good story, before we even think about interviewing. It has to be original, informative and engaging,” he said. “I want people to leave my class with some real practical knowledge.” 

Some of his students are aspiring book authors while others are science writers who want to improve their interviewing skills.

“I've been incredibly impressed with the variety of my students and how accomplished and smart they are,” he said. “I have a lot of professionals who want to do more writing. I’ve had a couple of post-graduate students who want to be science journalists. My ideal student is someone who is going to use these skills the next day.”

Building an equipment checklist

Carless also gives tips on what kind of equipment needed to prepare for an interview: such as a recorder, laptop, battery charger, backup battery for your phone, snacks, and a water bottle.

“You should have a checklist,” he said. “It has taken me 20 years to make sure I have this stuff in my bag ready to go.”

I've been incredibly impressed with the variety of my students and how accomplished and smart they are. I have a lot of professionals who want to do more writing. I’ve had a couple of post-graduate students who want to be science journalists. My ideal student is someone who is going to use these skills the next day.

Inspiring and informing

To some extent, Carless hopes both of his courses will also encourage a new crop of savvy writers who will carry on the torch. While he says the heydays of journalism were “much more swashbuckling and sexy than it is now,” a well-informed and well-written story can help inspire meaningful discussions and even change.

“There are major American communities now with no local news source. It’s pretty terrifying,” he said. “Journalists are like teachers and educators. We put out information so society can make greater informed decisions. It's a small cog in the wheel, but it’s an important one. I’m still proud to be doing it.” 

Creative writing and content marketing certifications

The UC San Diego Extended Studies Professional Certificate in Creative Writing is designed for students and professionals to practice and master the art and craft of good writing, imparting skills to write in a variety of genres. Core creative writing courses are balanced with select electives in areas like Fiction, Creative Non-Fiction, Children’s Writing, Poetry, and/or The Business of Writing in order to develop more specific skills.

The Specialized Certificate in Science Communication is designed to provide current and future science professionals with the skills to communicate effectively about science from a journalistic perspective. Students will learn the art of making science relevant and more accessible to different audiences.

The Content Marketing Specialized Certificate is aimed towards strategic storytelling skills for the creation and distribution of content to attract, acquire, and engage a clearly defined and targeted audience. Students learn how to drive profitable customer action by building and retaining audiences and increasing ROI (return on investment) through the development of valuable and accessible content.

You May Also Like

The right care at the right time, researchers uncover mechanisms behind enigmatic shapes of nuclei, type 2 diabetes alters the behavior of discs in the vertebral column, harnessing human evolution to advance precision medicine, stay in the know.

Keep up with all the latest from UC San Diego. Subscribe to the newsletter today.

You have been successfully subscribed to the UC San Diego Today Newsletter.

Campus & Community

Arts & culture, visual storytelling.

  • Media Resources & Contacts

Signup to get the latest UC San Diego newsletters delivered to your inbox.

Award-winning publication highlighting the distinction, prestige and global impact of UC San Diego.

Popular Searches: Covid-19   Ukraine   Campus & Community   Arts & Culture   Voices

Home

  • How it Works
  • Top Writers

write creative writing in hindi

"Essay - The Challenges of Black Students..."

Orders of are accepted for more complex assignment types only (e.g. Dissertation, Thesis, Term paper, etc.). Special conditions are applied to such orders. That is why please kindly choose a proper type of your assignment.

IMAGES

  1. A2Zworksheets:Worksheet of Creative Writing in Hindi-02-Hindi Creative

    write creative writing in hindi

  2. Creative Writing

    write creative writing in hindi

  3. Beautiful Handwriting In Hindi

    write creative writing in hindi

  4. Very Nice and Creative Writing (In Hindi)

    write creative writing in hindi

  5. Hindi writing

    write creative writing in hindi

  6. how to write creative hindi fonts

    write creative writing in hindi

VIDEO

  1. how to improve writing early, #writing, #hindi, #handwriting, #shorts

  2. Learn to write in Hindi/हिन्दी सुन्दर राइटिंग लिखना सीखें

  3. Hindi writing , #shorts, #handwriting, #हैंडराइटिंग

  4. हमारा देश। Hindi writing practice through paragraph for beginners and kids/Hindi learning

  5. 🌹🌹writing 🌝🌝//handwriting।#shorts_video

  6. अच्छी लिखावट के साथ तेजी से कैसे लिखें ? II How To Write Fast With Good Handwriting? #Shorts

COMMENTS

  1. Creative Writing In Hindi

    Creative Writing को हिंदी में रचनात्मक लेखन भी कहा जाता है, लेखन का एक प्रकार है । इसमें मजबूत लिखित दृश्यों के माध्यम से कहानी कहने के लिए कल्पना, रचनात्मकता और नवीनता का उपयोग किया जाता है । कथा, कहानी, गाने, व्यक्तिगत निबंध आदि क्रिएटिव राइटिंग के अंतर्गत ही आते हैं ।

  2. Best AI Writer for Hindi

    Short and Long-Form Copy Free Forever AI Writer Create Content in Hindi The Best AI Templates for Hindi Content Simplified's AI Writer has over 50 writing templates you can generate content with in over 30 global languages. Use the free Short Form Assistant to generate product descriptions, company bios, blog titles, ads, and more.

  3. Creative Writing का अभ्यास करने के 5 तरीके

    शब्दकोश निम्नलिखित परिभाषा देता है: "creative writing - कविता, उपन्यास, नाटक, ब्लॉगिंग, संस्मरण, या जीवनी जैसे साहित्यिक कार्यों को लिखने की कला है। अजीब लगता है, है ना? कविताएँ और उपन्यास लिखिए? ऐसा लगता है कि यह आपके लिए नहीं है?

  4. एक अच्छी कहानी लिखें (Write a Good Story)

    दुनिया की तरफ और अपने आसपास के माहौल पर ध्यान दें: अगर आप एक अच्छी, छोटी (शॉर्ट) या फिर एक बड़ी कहानी लिखने में कामयाब होना चाहते हैं, तो फिर आपको हमेशा ...

  5. How to Write in Hindi: 15 Steps (with Pictures)

    1 Download a chart of Devanagari letters. To write in Hindi, you need to know all the letters of the alphabet. Charts are available online that you can use to practice the individual letters on your own. Learn the basic letters first, then you'll better understand the way these letters are combined to make words.

  6. Learn Hindi Writing : Tips and Techniques

    Explore & master Hindi writing skill .Feel the color sound & texture of words.Follow the tips to be confident in writing 4.3 (76 ratings) 536 students Created by Jyoti Pandey Last updated 5/2020 English What you'll learn Communicate easily with the vernacular speakers of India. Read and comprehend basic Hindi literature.

  7. 1 Hour to Improve Your Hindi Writing Skills

    https://bit.ly/3iw0ugj ← Click here and get the best resources to learn in the most efficient way. ↓ More details below ↓Step 1: Go to https://bit.ly/3iw0ugj...

  8. Writing Skills Practice,Writing Tips: लिखने का शौक है तो इन बातों का

    Writing Tips In Hindi: पढ़ने में लेख बहुत ही आसान लगता है, लेकिन जब हम उसे लिखने बैठते हैं तो हमें समझ नहीं आता कि कहां से शुरू करें, क्या लिखें और क्या न लिखे। जब हम बात ...

  9. Creative Writing

    5 lessons • 40m. 1. Creative Writing - About the Course (in Hindi) 3:52mins. 2. Creative Writing - As a Career Option (in Hindi) 11:00mins. 3. Creative Writing - Choose Your Niche (in Hindi)

  10. Developing Hindi Writing Skills with Creative Writing

    The ability to write in Hindi is a valuable skill that can open up many career and educational opportunities. With a large population of Hindi speakers in

  11. 7 Tricks To Improve Your Writing Skills In Hindi To Change Society

    इसी वजह से मैं आपके साथ कुछ वो चीज़ें साझा कर रहीं हूं जिनसे शुरूआती दौर में मुझे, मेरे लेखन को बेहतर बनाने में मदद मिली। उम्मीद है कि ...

  12. हिंदी कंटेंट राइटर बनने के लिए गाइड

    Hindi content writer बनने के लिए यहां नीचे स्टेप बाय स्टेप गाइड दिया गया हैं जो कुछ इस प्रकार हैं: स्टैप 1 - बेसिक एजुकेशन: किसी भी मान्यता प्राप्त ...

  13. Type in Hindi

    type a word in English and hit a space bar key, the word will be transliterated into Hindi. You can also hit a click on the selected word to get more options on the dropdown menu. The process of transliterating Hindi to English is very quick and allows unlimited characters and words to be transliterated.

  14. 22 Literary Magazines in Hindi

    Pratilipi is a website that has been successfully catering to the needs of literary fans. The magazine accepts entries in Bangla, Gujarati, Hindi, Kannada, Malayalam, Telugu, English, Urdu, Punjabi, and Odia. How to submit: Unsolicited entries for the magazines can be sent to [email protected] or [email protected].

  15. Learn to Write in Hindi-Beginners to Pro (Complete Guide with Videos)

    First I want to tell you 5 most important things that you will go through in the process of learning to write in Hindi from beginner to pro. 1. Learn Vowels Letters to read & write. 2. Learn Consonant Letters to read & write. 3. Learn Barakhadi (somehow like English Syllable) 4. Learn Hindi Symbol & Rules to Use them.

  16. How to improve Hindi handwriting 5 Tips |Neat and clean ...

    Learn How to improve Hindi handwriting and with this Hindi handwriting tutorial and 5 tips, make your handwriting neat and clean 👉 Iconic Handwriting Channe...

  17. 6 Incredible Apps to Practice Hindi Writing

    Memrise. Rocket hindi. fluentu. By learning this all, following all the steps you can write Hindi easily. These are some online classes where you can learn Hindi. Listen to the recording of the Hindi alphabet and try to mimic the recording, listen carefully to how they pronounce the word.

  18. Create Engaging Hindi Scripts with AI: The Next Generation of Writing

    3 min read · Nov 6, 2023 Introducing our Simplified AI Hindi writer Generator — the ultimate tool for scriptwriters and filmmakers. With its powerful artificial intelligence, it can generate...

  19. Hindi Fonts

    The standard writing system for Hindi is the Devanagari script, one of many scripts derived from the ancient Brahmi system. Devanagari is an abugida, and unlike alphabets such as Greek or Latin, is not written with complete vowels.

  20. Worksheets of Language

    Hindi Worksheet - Unseen Passage in Hindi - 05. Second-Grade. Hindi Worksheet - Unseen Passage in Hindi - 04. Second-Grade. Hindi Worksheet - Picture Description-03. Second-Grade. Hindi Worksheet - Picture Description-02. Second-Grade. Hindi Worksheet - Picture Description-01.

  21. Hindi Typing

    How to Type in Hindi. 1. Type with your English keyboard and press space bar. 2. You will see your English typed word gets converted in Hindi. 3. If you not get desired word you can press backspace key to get more suggestion words, choose one from them. (To pop-up suggestion list you can click on particular word also)

  22. Best ai for content writing in hindi 2023 : ये हैं कंटेंट राइटिंग के

    best ai for content writing. ये भी पढ़ें:- AI क्या है 1st best ai for content writing (copy.ai) Copy.ai एक कॉन्टेंट राइटिंग के लिए बनाया गया एक hindi ai content writer tool है जिसे हमने अपने best ai for content की श्रंखला में पहले रखा ...

  23. How to Write Better: Inside Investigative Journalist Will Carless

    Creative writing and content marketing certifications. The UC San Diego Extended Studies Professional Certificate in Creative Writing is designed for students and professionals to practice and master the art and craft of good writing, imparting skills to write in a variety of genres. Core creative writing courses are balanced with select ...

  24. How To Write Creative Writing In Hindi

    Specifically, buying papers from us you can get 5%, 10%, or 15% discount. The narration in my narrative work needs to be smooth and appealing to the readers while writing my essay. Our writers enhance the elements in the writing as per the demand of such a narrative piece that interests the readers and urges them to read along with the entire ...